छात्र के साथ 7.33 लाख रुपये की ठगी, आनलाइन रेटिंग का टास्क देकर फंसाया
मुरार स्थित सीपी कालोनी में रहने वाले छात्र नितेश शर्मा के साथ 7 लाख 33 हजार 500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें बाकायदा एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। इसके बाद होटल को गूगल मैप पर रेटिंग और बिटकाइन ट्रेडिंग का टास्क देकर फंसाया।7 लाख 33 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली।
HIGHLIGHTS
- होटल को गूगल मैप पर रेटिंग और बिटकाइन ट्रेडिंग का टास्क देकर फंसाया
- अलग-अलग टास्क का झांसा देकर उन्हीं से पैसा खातों में जमा कराया
- श्किायत पर क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग ने एफआइआर दर्ज की है।
ग्वालियर। मुरार स्थित सीपी कालोनी में रहने वाले छात्र नितेश शर्मा के साथ 7 लाख 33 हजार 500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें बाकायदा एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। इसके बाद होटल को गूगल मैप पर रेटिंग और बिटकाइन ट्रेडिंग का टास्क देकर फंसाया। उनके खाते में 1300 रुपये भी डाल दिए। जिससे लालच बढ़ गया। इसके बाद अलग-अलग टास्क का झांसा देकर उन्हीं से पैसा खातों में जमा कराया। 7 लाख 33 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग ने एफआइआर दर्ज की है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह पवार ने बताया कि नितेश शर्मा के पास सबसे पहले 8927543777 नंबर से वाट्स एप पर मैसेज आया था। यह मैसेज ताओसो मल्लाली विनोय नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया। फिर 11 बार में चार बैंक खातों में अलग-अलग टास्क के नाम पर रुपये जमा कराए। जब रुपये खाते में ट्रांसफर करना चाहे तो आइडी ब्लाक कर दी। ठगों ने कहा कि गलत करंसी खरीदने की वजह से आइडी फ्रीज की गई है। आइडी दोबारा चालू कराने के लिए रुपये देने होंगे। जिन बैंक खातों में ठगी की रकम गई है, वह बैंक खाते अलग-अलग राज्यों के हैं।
कार में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार
महाराजपुरा क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इनका एक साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है। किशोरी को पड़ोस में रहने वाले इमरान खान ने फोन कर बुलाया था। भिंड रोड से इमरान अपने साथी अतीक उर्फ छोटू खान और सलमान खान के साथ कार से किशोरी को अगवा कर ले गए।
पीर पहाड़ी पर ले जाकर किशोरी के साथ इमरान ने दुष्कर्म किया। इसमें उसके दोनों दोस्तों ने साथ दिया। किशोरी को बंधक बनाकर भी रखा था। अगले दिन उसे छोड़ दिया। किशोरी जब घर पहुंची तो उसने पूरी घटना बताई। पुलिस ने इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को उसके साथी अतीक और सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया।