कटनी में चलती कार में हुआ विवाद, चाकू से रेत दिया गला; मौके पर ही मौत
मध्य प्रदेश के कटनी में एनकेजे में जल जीवन मिशन के कार्य में निजी इंजीनियर से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इंजीनियर की हत्या कर दी गई। रात न खुले इसके लिए शव को दफन कर दिया। सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया। बैंक से लोन की राशि के लेनदेन के बाद आरोपित युवक इंजीनियर को कार में ले जाकर हत्या कर दी।
HIGHLIGHTS
- कार से बरही ले जाकर खेत में दफना दिया था शव।
- लापता होने की शिकायत भतीजे ने दर्ज कराई थी।
- आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
कटनी (Katni Crime)। कटनी में एनकेजे में जल जीवन मिशन के कार्य में निजी इंजीनियर से हुए पैसों को लेकर विवाद और हत्या कर शव को दफन कर देने के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया। बैंक से लोन की राशि के लेनदेन के बाद आरोपित युवक इंजीनियर को कार में लेकर गए थे और रास्ते में विवाद हो गया था।
इंजीनियर के गले पर चाकू से कई वार किए
जुहला बाइपास से आगे चलती कार में एक युवक ने इंजीनियर के गले पर चाकू से कई वार किए। सुरखी टैंक के पास सड़क से दूर कार ले जाकर खड़ी की तो इंजीनियर ने भागने का प्रयास किया। उन्होंने पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद शव को कार से बरही ले जाकर खेत में दफना दिया था।
पूछताछ में अपराध करना स्वीकारा
टीम का गठन का क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इंजीनियर के भतीजे मुकेश ने पुलिस को बताया कि चाचा के साथ पूर्व में काम करने वाले किशन तिवारी निवासी धवैया बरही व उसका चचेरा भाई विवेक उर्फ राज तिवारी निवासी बरही चाचा को कार में बैठाकर ले गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने संदेही किशन व राज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल किया।
नीरज दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे
बैंक से गाड़ी में बैठाकर ले गए थे
- शिवरतन ठाकरे को उन्होंने बैंक से लिए गए लोन की राशि का लेनदेन पूरा करने को लेकर बुलाया था।
- 16 अगस्त को बैंक का काम कराने के बाद दोनों उसे अपनी कार में बैठाकर इंजीनियर को ले गए थे।
- इस बीच जुहला बाइपास के पास लगभग 12 लाख के लेनदेन को लेकर ठाकरे से दोनों का विवाद हुुुआआ।
राज चाकू से ठाकरे का दो-तीन बार गला रेत दिया
शिवरतन ने पैसे देने में आनाकानी की तो सुरखी टैंक के पास किशन के इशारे में पीछे की सीट में बैठे राज चाकू से ठाकरे का दो-तीन बार गला रेत दिया। इस बीच शिवरतन ने कार से उतरने का प्रयास किया तो जलाशय के पास गाड़ी रोककर किशन ने पत्थर उठाकर शिवरतन को दे मारा। जिसमें उसकी मौत हो गई।
तहसीलदार की मौजूदगी में शव खेत से निकलवाया
हत्या के बाद दोनों ने उसे डिक्की में डाला और बरही के उबरा गांव में अजीत गुप्ता के खेत में रात को पहुंचकर गड्ढा कर शव को दफना दिया। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने रविवार की शाम को मृतक का शव खेत से निकलवाया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।