रंगबाज पिता-पुत्र ने की छात्रा से छेड़खानी, दोनों गिरफ्तार
सीपत क्षेत्र में रहने वाली छात्रा नल से पानी लेने के लिए गई थी। इसी दौरान युवक ने उससे छेड़खानी की। इसका विरोध करने युवक ने छात्रा से मारपीट की। साथ ही उसके पिता ने भी छात्रा से छेड़खानी करते हुए पिटाई की। मारपीट से घायल छात्रा ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। दूसरी घटना टाइल्स मिस्त्री पर शराब की बोतल से हमला कर बैग लूट लिया।
HIGHLIGHTS
- सीपत क्षेत्र का मामला, न्यायालय में किया गया पेश
- जहां पिता-पुत्र ने छात्रा से छेड़खानी और मारपीट की
- दूसरी घटना टाइल्स मिस्त्री पर शराब की बोतल से हमला
बिलासपुर। रविवार की शाम सीपत क्षेत्र मोहल्ले के नल में पानी लेने के लिए गई पीड़ित छात्रा ने बताया कि सीपत में रहने वाले सुनील कुमार सूर्यवंशी (27) ने उससे छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर युवक ने छात्रा की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान छात्रा ने शोर मचाया तो युवक का पिता राधेश्याम सूर्यवंशी (58) वहां पर आ गया। उसने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए से मारपीट करते हुए छेड़खानी की। इस दौरान गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। इसे देखते हुए पिता-पुत्र वहां से चले गए। छात्रा ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि सीपत क्षेत्र में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को न्यायालय में पेश किया है।