किशोरी को बहलाकर बुलाया होटल में… दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, करने लगा ब्लैकमेल
जबलपुर ओमती पुलिस के अनुसार मामला दुष्कर्म का है। युवक ने अपनी परिचित युवती को झांसे में लेकर होटल बुलाया था। इसके बाद उससे जबरन संबंध बनाकर इसका वीडियो भी बना लिया। युवक ने वीडियो के जरिये युवती को ब्लैकमेल करने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- ओमती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण।
जबलपुर। रसल चौक स्थित होटल उत्सव में एक आरोपी ने किशोरी को बहलाफुसलाकर बुलाया। वहां उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया। पिछले कुछ दिनों से आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग कर रहा था।
स्वजन पहुंचे पुलिस थाना
इसके बाद पीड़िता ने स्वजन को घटना बताई, जिसके बाद वे पन्ना पुलिस के पास पहुंचे। पन्ना पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज कर ओमती थाने भेजी। जहां पुलिस ने असल कायमी की। मामले में पुलिस ने बहलाफुसलाकर अपहरण, दुराचार, धमकी देने, अवैध रूप से रुपयों की मांग करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
- पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती कुछ सालों पूर्व शहर में रहकर पढ़ाई करती थी।
- जब वह बालिग नहीं हुई थी, उस वक्त उसकी दोस्ती मनीष द्विवेदी से हो गई।
- मनीष ने उसे बातों के जाल में फंसाया। 12 मार्च 2022 को मनीष शहर आया।
- मनीष उसे अपने साथ होटल उत्सव ले गया। जहां दोनों कमरा लेकर रुके।
- मनीष ने वहां उससे दुराचार किया। विरोध करने पर उसका वीडियो भी बनाया।
- इसके बाद आरोपी 16 मार्च 2024 तक लगातार उसका शारिरिक शोषण करता रहा।
वीडियो वायरल की धमकी
कुछ समय पूर्व पीड़िता ने मनीष से बातचीत बंद कर दी। यह बात मनीष को बर्दाश्त नहीं हुई, तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने समझाने के लिए उसे मिलने बुलाया, तो मनीष ने उससे मारपीट की और जान से खत्म करने की धमकी दी। तब वह थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।