ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा देते ‘मुन्नाभाई’ पकड़ाया… 20 हजार रुपये में हुआ था सौदा
जबलपुर पुलिस के अनुसार मामला रीजनल रूरल बैंक के कार्यालय सहायक की ऑनलाइन परीक्षा का है। पाटन रोड रैगवां के एक संस्थान में आयोजित की गई इस परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों को शंका होने पर एक परीक्षार्थी से पूछताछ की गई तो वह फर्जी निकला।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को किया गिरफ्तार।
- पुलिस ने 2 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
- आरोपियों से पूछताछ कर रही जबलपुर पुलिस।
जबलपुर। रीजनल रूलर बैंक के कार्यालय सहायक की आनलाइन परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी रविवार को पर्यवेक्षकों के हत्थे चढ़ गया। मामले में आरोपित को माढ़ोताल पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी फर्जी परीक्षार्थी और परीक्षार्थी पर प्रकरण दर्ज किया है।
रूरल बैंक के कार्यालय सहायक की परीक्षा का मामला
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के दौसा स्थित ललपुर निवासी गौरव मीणा ने रीजनल रूरल बैंक की कार्यालय सहायक परीक्षा का फार्म भरा था। परीक्षा तिथि आई, तो उसने बिहार त्रिघाटी नया बाजार निवासी कुणाल कुमार सिंह उर्फ राहुल से सम्पर्क किया। उसके स्थान पर परीक्षा देने के लिए कुणाल को 20 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया।
दूसरी शिफ्ट में पकड़ा गया
परीक्षा रविवार को पाटन रोड रैगवां के एक संस्थान में आयोजित की गई थी। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट सुबह 11 बजकर पांच मिनिट से दोपहर 12 बजकर पांच मिनिट तक थी। इस दौरान पर्यवेक्षक की नजर गौरव की जगह परीक्षा दे रहे कुणाल पर पड़ी।
पूछताछ की तो गलत जानकारी दी
इसके बाद पर्यवेक्षकों ने उसे उठाया। उससे पूछताछ की, तो पहले तो उसने खुद को गौरव बताया, लेकिन जब उसकी तस्वीर और हस्ताक्षर का मिलान किया गया, तो वे भिन्न मिले। यह देख कुणाल समझ गया कि वह फंस गया है। इसके बाद उसने पहले पर्यवेक्षकों और फिर पुलिस के सामने पूरा सच अगल दिया। मामले में मुन्नाभाई बने कुणाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गौरव की तलाश की जा रही है।