”नेशनल मीडिया फाउंडेशन” के नाम पर वसूली का आरोप और सावधान रहने की अपील।
रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात और सरकार बनते-बिगड़ते कई पत्रकारों का संगठन यहां अपनी पौध तैयार कर विभिन्न पत्रकार संगठन के नामों से काम कम और नाम ज्यादा कमाये और जिसके कारण अब यह एक नये ”नेशनल मिडिया फाउंडेशन” नामक पत्रकार संगठन को फर्जी बताते हुये Socail media व Whatsapp में संगठन को ही फर्जी बताकर सावधान रहने की अपील भी की गई है ।
संगठन में आजीवन सदस्य बनाने का झांसा देकर केवल सरकारी संस्थाओं अधिकारीयो से कार्यक्रम के नाम पर वसूली कर अपनी जेब गरम करने का भी आरोप लगाते हुए दूर रहने की अपील की गई है और बताया गया है कि ”यह एक बहुत बड़ा असंगठित गिरोह है जो केवल संगठन के नाम पर वसूली एवं पैसे लेकर सम्मान, स्मृति पत्र देने का ठेकेदारी का काम मात्र करता है पिछली भाजपा सरकार मे भी उपरोक्त संगठन द्वारा अनेक मंत्रियों को मुख्य अतिथि बनाने और अधिकारियों को सेवा काल मे उत्कृष्ठ कार्य सम्पन्न के नाम पर सम्मान की बात कर मोटी रकम हासिल – वसूली की गई है।
यही नहीं नेशनल मीडिया नामक संस्था में कुछ महिलाएं भी अपने आकर्षण हाव भाव से अधिकारियों को प्रभावित कर कार्यक्रम के नाम पर पैसे बटोरने में संलिप्त करने का भी संगीन आरोप लगाया गया है और ऐसे छग प्रदेश के बाहरी राज्यों के पत्रकार संगठनों से सावधान रहने तथा उनके मनमोहक प्रस्ताव तथा पद लोलुपता में न पड़ने और किसी भी प्रकार का आर्थिक, सहयोग न कर ऐसे सम्मान समारोह कार्यक्रम का बहिष्कार करने सहित राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध नेताओं को आमंत्रित करने तथा दूसरे राज्यों की फोटो खींचकर व दिखा कर राज्यपाल सहित स्थानीय राज्यों के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री तक को न्योता देकर ये लाखों का अनुदान प्राप्त करने तथा
छग प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भोपाल के ईश्वर खरे नामक वसूलीबाज फर्जी पत्रकार की नियुक्ति किया जाना भी शक की बुनियाद माना गया है जो रायपुर के कुछ लोगों के कंधे का उपयोग कर 16 मार्च 2019 को कार्यक्रम की तैयारी की बात बकायदा कार्ड व फ्लैक्स छपाकर की जा रही है ये संगठन पूर्व में अपने किसी भी सदस्य जो आजीवन सदस्य है उनको किसी प्रकार का सुचना प्रदान नही किया और न ही कई वर्षों से सक्रिय सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है और न ही पत्रकार हितों की रक्षा के लिए कोई सारगर्भित कार्यक्रम या सार्थक पहल किए गए है …?
आरोप क्या लगा व लगाया गया है
क्या केवल सम्मान समारोह करना व कराना ही उक्त नेशनल मीडिया फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है ? पत्रकारों के हितार्थ, उनकी समस्याओं के निराकरण का कोई दायित्व नही ? इसलिए ऐसे वसूलीबाज संगठन का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
जो छग प्रदेश में नई कांग्रेस सरकार बनने पर ये पुनः कार्यक्रम के नाम पर सक्रिय हो गए है तथा प्रदेश भर में घूम – घूम कर वसूली अभियान जारी रखे हुए है इसलिए छग प्रदेश के सुधि पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, शासन के मंत्रीगण, राज्यपाल सहित वुद्धिजीवी को सजग रहने की गुजारिश व अपील करते हुए कहा कि ”क्योंकि
इन के क्रियाकलाप संदेहास्पद है जिसका
विरोध पूर्व के भुक्तभोगी ये सदस्य करते है ।।
1) कुलदीप शुक्ला , 2) अल्ताफ , 3)प्रदीप दत्ता, 4) मजहर, 5) अनिल सिंह, 6) अब्दुल।