निगरानी बदमाश के खिलाफ पुलिस में हुई शिकायत।
प्रतिशोध : फेंक दिया घर की छत में जलता हुआ सिलेंडर, विस्फोट।
रायपुर hct : राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात दो पक्षों में विवाद के मामले से जुडी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक निगरानी बदमाश परिवार अपने घर पर गांजे और नशीली दवाएं बेचने का कारोबार करता है जिसकी शिकायत पर इस परिवार के द्वारा प्रतिशोध में आकर एक घर की छत में जलता हुआ सिलेंडर फेंक दिया, जिससे सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से घर की छत का सामान जलकर खाक हो गया।
READ ALSO : IAS जनक पाठक सस्पेंड। बलात्कार मामले में मुख्यमंत्री ने दिया उच्च स्तरीय जांच के आदेश
फिर पुलिस ने विवेचना में पाया कि, आरोपी अंकुश रात्रे, विशाल रात्रे, विक्की और उनका एक अन्य साथी आशीष सारथी ने मंगलवार की शाम अब्दुल गफ्फार के मकान में जलता हुआ सिलेंडर फेंका दिया था, जिनके खिलाफ बलवा के साथ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
परिवार के एक अन्य सदस्या मुस्कान रात्रे के खिलाफ भी मारपीट और नशे के कारोबार का केस दर्ज है जिसके चलते वह अभी जेल में सजा काट रही है। इस घटना के विरोध में आसपास के दर्जनों लोग थाने पहुंच गए थे जो माहौल बिगाड़ने के प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने स्थिति बिगड़ने से पहले कंट्रोल में कर लिया। आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहाँ से उन्हें जेल भेजा जाएगा।