Chhattisgarh
गंड़ासा लहरा रहे युवक को कोसीर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोसीर (रायगढ़)। कोसीर मुख्यालय के ग्राम भाठागांव के रंजीता तालाब मुहल्ला से लोहे के गड़ासा लहरा रहे युवक को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
ए एस आई लक्ष्मण पूरी गोस्वामी ने बताया कि भाठागांव में महाबीर शायर पिता स्व. विजय सिंह ने लिखित आवेदन दिया था उनके मुहल्ले में अश्वनी कुमार बंजारे लोहे का गड़ासा लहरा रहा है और आने जाने वालों को डरा धमका रहा है उनके आवेदन पर जांच करते हुए अश्वनी कुमार को गिरफ्तार किया गया है और 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । अश्वनी कुमार के कृत्य से लोग परेशान थे कई बार कोसीर थाने में उनकी शिकायत किया जा चुका है अंततः आज अश्वनी कुमार को लोहे के गड़ासा लहराते कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही किया है ।
*लक्ष्मी नारायण लहरे।