ChhattisgarhConcern
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादा खिलाफी और आईजी कल्लूरी को बर्खास्त कर जेल भेजे जाने की मांग को लेकर अनशनरत हुए पत्रकार कमल शुक्ला।
रायपुर। बस्तर में अपनी पदस्थता के दौरान देश-दुनिया मे छत्तीसगढ़ की छवि को धूमिल करने और निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जान से मारने और जेल में ठूंसने को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके आई जी शिवराम प्रसाद कल्लूरी को जिसे भाजपा सरकार ने बस्तर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था।
सत्ता परिवर्तन के बाद बदलाव की बयार में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उसे “ईओडब्ल्यू और एसीबी” जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापना कर उसे किस मजबूरी अथवा ईमानदारी की सौगात भूपेश बघेल ने दिया है ! बस्तर के साथ वे सभी मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार जगत हतप्रभ हैं।
