Chhattisgarh
ब्रेकिंग न्यूज़ : सड़क हादसे में तालपुरी निवासी एक महिला की मौत।
रायपुर। भिलाई से रायपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदनवन मोड़ से लगभग 250 मीटर की दूरी पर टाटीबंध की ओर आज सुबह लगभग 11:00 बजे के
आसपास एक बुजुर्ग दंपत्ति मंगल लवन सिंह उम्र 69 वर्ष व उनकी पत्नी दुर्गा लवन सिंह जिसकी उम्र 62 वर्ष, निवासी-तलपुरी से अपने टू व्हीलर के द्वारा रायपुर की ओर कहीं जा रहे थे, कि अचानक भिलाई की ओर से द्यूतगति से आ रही एक वाहन 407 क्र. अज्ञात ने अपने चपेट में ले लिया।
उक्त वाहन से हुई दुर्घटना में महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मृत्यु हो गई है।
मौके पर तत्काल पुलिस बल पहुंचकर मृतक का शव हॉस्पिटल की ओर एक ऑटो में कर दिया गया है।
