Chhattisgarh
क्रांतिकारी शिक्षक प / एल बी संघ छग ने मुख्यमंत्री को सौंप ज्ञापन
कोसीर (रायगढ़)। अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला उलखर सारंगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री छग शासन माननीय श्री भूपेश बघेल जी को शिक्षकों की समस्याओं व मांगों को लेकर छग क्रांतिकारी शिक्षक पं. संघ छग की प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज उप प्रांताध्यक्ष म प्र कोष्ट श्रीमती पुनी अनंत प्रांतीय सचिव रामशरण भारद्वाज जिलाध्यक्ष रायगढ़ प्रमोद कुमार महेश ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष फकीरा यादव ने ज्ञापन सौंपे।
मांग 1. दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को सभी नियमों को सिथिल कर तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे
2. वर्ग 3 की वेतन विसंगति दूर करते हुए सभी संवर्ग को जिनकी सेवाएं 10 वर्ष पूर्ण को क्रमोन्नत वेतन दिया जावे
3. चुनावी जन घोषणा अनुसार 2 वर्ष पूर्ण सभी शिक्षकों का सनविलियन एवम् खुली स्थानांतरण लागू हो पुरानी पेंशन लागू संविलियान को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता पी टी आई को भी पदोन्नति व्याख्याता को राजपत्रित का दर्जा बी लीब धारियों को ग्रंथपाल पद पदोन्नति एवम् संविलियन्न हुए शिक्षकों के लिए ओ तमाम सुविधा वेतन सेवा शर्त लागू किया जावे को पुराने शिक्षकों को दी जा रही है।
*लक्ष्मी नारायण लहरे।