पचपन से साठ एकड जमीन किसी रिकार्ड में नही !

*किरीट ठक्कर।

गरियाबंद। जिले के विकासखण्ड छुरा अंतर्गत एक गांव की लगभग 55 से 60 एकड जमीन का कोई रिकार्ड शासन के पास नही है ! ग्रामीणों के अनुसार इस जमीन का रिकार्ड ना वन विभाग के पास है और ना ही राजस्व विभाग के पास…! हालॉकि पूरी जमीन कृषि योग्य हैं और 20 ग्रामीण इस पर विगत 70 वर्षों से काश्तकारी करते आ रहे है।
ग्राम जुनवानी तहसील छुरा के ग्रामीण प्रकाश दास, प्रहलाद पटेल, रामलाल, धनसिंग, पानसिंग, प्रेमलाल, रामलाल, के अनुसार उनकी दुसरी पीढी इस जमीन पर काश्तकारी करते आ रही है, किंतु इस भुमि का अब तक उन्हे पट्टा नही मिला है।
इन ग्रामीणों ने मंगलवार 15 जनवरी जिला मुख्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम आवेदन प्रस्तुत करते जमीन का पट्टा देने की मांग की है। ग्रामीणों के साथ छुरा जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहु भी थे।
ग्रामाणों ने बताया की पट्टा नही मिलने के कारण उन्हें अपनी फसल बेचने में परेशानी हो रही है, विदित हो की पट्टे के आधार पर ही समितियों में कृषकों का पंजीयन होता है। जुनवानी के किसान पट्टा नही होने के कारण अपना धान समर्थन मूल्य पर नही बेच पा रहे हैं। उक्त भुमि पर उपार्जित धान उन्हें मजबूरी में बिचौलियों के हाथों बेचना पडता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *