ChhattisgarhCrime
कुपन से मिलेगी कार और फ्रिज, झांसे में आया ग्रामीण, लाखों का लगा चूना !
*किरीट ठक्कर।
गरियाबंद। जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम सेम्हरापानी के किसान ओंकार सिंह ठाकुर के घर तीन अंजान व्यक्तियों ने कार से पहुंचकर ओंकार सिंह को बताया की वे कंपनी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं, जिसके तहत दौ सौ रुपये का कुपन खरीदने पर एक मोबाइल फोन, एक रुम कुलर , और एक ईंडेक्सन चुल्हा मिलेगा। ओंकार ने दो सौ रुपये देकर कुपन खरीदा और उसे प्रचारकर्ताओ ने तीनो सामान दिया, फिर तीनों अंजान कंपनी प्रचारकों ने ओंकार से दो और कुपन खरीदने पर फ्रिज मिलने की बात कही, बस फिर क्या था ओंकार ने दो और कुपन ले लिए…
