ChhattisgarhConcern
नई नवेली गठित सरकार के “कल्लुरियत” निर्णय विरुद्ध प्रथम अनशन पर बैठेंगे कमल शुक्ला।
रायपुर। बस्तर में आई.जी के पद पर पदस्थ रह चके एक आताताई पुलिस अधिकारी शिवराम प्रसाद कल्लूरी, जिनकी नापाक करतूतों की वजह से विशेषकर बस्तर क्षेत्र के निर्दोष आदिवासियों की हत्या, पत्रकारों के साथ अत्याचार एवं समाजसेवकों तथा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को प्रताडित किये जाने को लेकर देशभर में छत्तीसगढ़ राज्य की छवि धूमिल हुई थी, जिसके चलते 15 साल से निष्कंटक सत्तारूढ़ भाजपा को फजीहत झेलनी पड़ी।
बेहद दबाव का सामना करते अपने इस चहेते पुलिस अधिकारी को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बस्तर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था, को न जाने वर्तमान मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल सरकार ने किस सलाहकार अथवा “कांटा से कांटा निकालने” की जुगत में आईजी कल्लूरी को महत्वपूर्ण स्थान में पदस्थ कर दिया है !
सरकार द्वारा लिए इस अनुचित निर्णय के विरोध में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला ने सोशल मीडिया के मार्फ़त राज्य सरकार तक यह सन्देश पहुंचा दिया है कि वे (कमल शुक्ला) 22 जनवरी से “आमरण अनशन” पर बैठेंगे।
इस निर्णय को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 14 -15 जनवरी को, पत्रकार कमल शुक्ला जी के
रायपुर प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य को देखते हुए…
