Amazing Experiment : पग संचालित हस्त चिलमची…
*दीपेंद्र शर्मा।
कोरिया। जिले के नगर बरतुँगा के सब स्टेशन कंट्रोल रूम मे कोरोना से बचाव के लिये एसईसीएल खान प्रबंधक बरतुँगा माइंस अभिजीत तरफदार खान प्रबन्ध के देखरेख मे सोमेन राय गुप्ता, सच्चिदानंद दुबे एवं पुरी टीम के सहयोग से एक ऐसा अद्भुत कला का प्रदर्शन किया गया जिसे देख सब हैरान हो गए।
सच्चिदानंद दुबे तथा उनकी पूरी टीम ने मिलकर पैर के द्वारा संचालित वाला वाश बेसिन ईजाद किया है जिसके माध्यम से बिना छुए (हाथ लगाए) हाथों को सैनिटाइज किया जा सकता है जिसे “पग संचालित हस्त चिलमची” नाम दिया गया है, जिसे मुख्य सब स्टेशन पर लगाया गया।
इस पग संचालित हस्त चिलमची (पैर के द्वारा चलने वाला वाश बेसिन) का निर्माण वेस्टेज मैटेरियल के द्वारा किया गया है। इसे बनाने में लगाए गए वेस्टेज उपकरण उपयोग सामग्री रिजेक्टेड 1 कैप लैंप की टेबल 2 एस डी एल मशीन का लीवर स्कूटर क्लच वायर 3 पैडल 4 पुरानी पाइप, बाल्टी, तगाड़ी, साबुन आदि से मिलकर इस उपकरण तैयार किया गया है।
https://chat.whatsapp.com/IK2MlhJfqF382GNNHsezOM