Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

Balod breaking : नहर में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत।

विनोद नेताम
(संवाददाता)

बालोद। जिले के झलमला इलाके में दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। खबर है कि दो मासूम बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि दोनों मासूम नहर में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों अधिक चले गए।

बता दें कि इन दिनो लॉक डाउन के चलते कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है, जिसके चलते बच्चों पर किसी की नजर नहीं पड़ी। अन्यथा दोनों को बचाया जा सकता था। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस दोनों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज; आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झलमला के तांदुला नहर में बुधवार को दो मासूम सुधीर 12 साल और अनरव 8 साल नहाने गए हुए थे। नहाने के दौरान दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद अनरव की लाश झलमला से कुछ ही दूर आगे नहर में मिली। लेकिन देर शाम तक के सुधीर की लाश नहीं मिल पाई थी जहा गोताखोरों की मदद से गुरुवार की सुबह सुधीर की लाश को नहर से निकाला गया।

ज्ञात हो की जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में बने तालाब ही मुख्य रुप से निस्तारी के लिए होते है। गर्मी के दिनों में ज्यादातर गांव के तालाबों में पानी कम होने लगती हैं या फिर शासन के लापरवाही के कारण निस्तारी तालाब में मछली पालन किया जा जाता है; जिसके चलते लोग ताजा और साफ पानी में नहाने के लिए नहर की रुख करते हैं यही एक मुख्य कारण है जिसके वजह से इस तरह की घटना हर साल होते रहता है।

https://chat.whatsapp.com/LG7AnYeyxJnCNvRAdKB1bH

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page