ChhattisgarhCrimePolitics
बिग ब्रेकिंग : रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज…?
रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता द्वारा डीके में की गई अनियमितता और घोटालों को लेकर शीघ्र हो सकती बड़ी कार्यवाही…
गुप्ता ने डीके में फर्जी नियुक्ति,आउट सोर्सिंग,मेडिकल जांच व अन्य व्यवस्था को बेचने का काम ही नही किया फर्जी डॉक्टर भी बनाया…!
गुप्ता के साथ विदेश यात्रा पर जाने वाली डीके की ऑपरेटर कम डॉक्टर के खिलाफ आज या कल हो सकती फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट।
रायपुर (hct)। विगत 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा ने रमन सिंह जे नेतृत्व में शासन किया इन 15 सालों में रमन सिंह ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे। इन्हीं दिनों उन्होंने कुछ दंश भी झेले। एक प्रदेश के मुखिया होने के नाते उनका परिवार भी इस दंश के शिकार हुए, उनकी बेटी को अपने से उम्रदराज युवा से मोहब्बत हो गई और वह अपना घर छोड़कर भाग गई थी। मगर; इज्जत सभी को प्यारा होता है सो डॉ साहब अपनी बेटी का विवाह उसी उम्रदराज व्यक्ति से करने को विवश हो गए।




