गुरुर नगर पंचायत में कांग्रेस का दबदबा कायम।
नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर टिकेश्वर साहू (गोलू) की जीत तय, महज औपचारिकता बाकी।

गुरुर {बालोद} hct : नगर पंचायत गुरुर के चुनाव में जनसम्पर्क के दौरान नगर की जनता जिस प्रकार से टिकेश्वर (गोलू ) साहू पर अपना विश्वास जता रहे हैं उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा नेता टिकेश्वर (गोलू ) का युवाओं के बीच खासा क्रेज है अपने हंसमुख स्वाभाव और मिलनसार होने के चलते चुनाव में वो लाभ की स्थिति में दिख रहे हैं।
नगर पंचायत गुरुर की जनता अपने क्षेत्र के विकास को लेकर टिकेश्वर (गोलू ) के प्रति काफी आशान्वित नजर आ रही है। हालांकि चुनावी समर में दोनों राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों का समूचा कुनबा प्रचार प्रसार में बिधून नजर आ रहे है। चूँकि भाजपा से प्रदीप साहू और और सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश साहू के साथ डॉ जितेन्द्र ओझा भी मैदान में अपनी दुंदुभि पीट रहे हैं।
विष्णु देव की पहल से चुनाव आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की चुनाव के लिए सीधे जनता को सौंप दी गई है। जिससे नगर के जागरूक मतदाता अपनी कीमती वोट का सही उपयोग कर नगर की सर्वांगीण विकास के लिए अपने वार्ड की अधूरे सपनों को पूरा कर सके एक ऐसे कुशल व्यक्तित्व के धनी स्वच्छ छवि और व्यवहार शील प्रत्याशी को चुनने का मौका मिला है। नगर पंचायत गुरुर की जनता, टिकेश्वर साहू (गोलू) पर ज्यादा भरोसा और विश्वास की नींव को मजबूत मानते हुए अध्यक्ष पद के लिए बेहतरीन उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच युवाये बुजुर्ग एवं महिलाएं काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है।
हुए मीडिया से रूबरू
जनसम्पर्क के दौरान हाईवे क्राइम टाईम्स के संवाददाता से चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी टिकेश्वर साहू (गोलू) ने कहा कि नगर की जनता जिस प्रकार से मुझ पर भरोसा जताते हुए अपना आर्शीवाद और समर्थन दे रही है मैं उनके विश्वास में खरा उतरने का हर संभव प्रयास में रहूँगा। क्षेत्रीय विकास के विषय में सवाल करने पर उन्होने कहा कि गुरुर के विकास को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और हमारा गुरुर विकास के मामले में पूरे जिले में नम्बर वन बनेगा। टिकेश्वर साहू (गोलू) ने आगे कहा कि नगर में शिक्षा, चिकित्सा, खेल और ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिन पर कार्य करना आज की जरूरत है; ताकि आने वाली पीढ़ियों को इन सुविधाओं के लिए नगर से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े।

संवाददाता
