कर्ज नहीं मिलने से परेशान युवक ने कर दी हत्या, हथौड़ी दूसरे की छत पर फेंकी
घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है, जहां रुपये वापस न करना जीवन पर भारी पड़ गया। वारदात के दौरान विकास की शर्ट में खून लग गया। घर गया और छत पर शर्ट छिपा दी। लूटे गए जेवरात को पानी की टंकी में डाल दिए। पुलिस को गुमराह करने के मकसद से हथौड़ी लगभग 50 मीटर दूर दूसरे की घर के छत पर फेंक दी थी।
HIGHLIGHTS
-
- महिला ब्याज पर रुपये देने का काम करती थी।
- विकास त्रिपाठी उर्फ मोना वसूली करता था।
- आरोपित से लूटे जेवरात भी बरामद कर लिए।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। जबलपुर के सिहोरा में कर्ज नहीं मिलने से परेशान युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी। आरोपित ने हथौड़ी से वार किया। सिहोरा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथौड़ी और महिला से लूटे गए जेवरात जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया।
विकास ने लोन लिया था, उसे चुकाना था
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सैय्यद बाबा की टोरिया निवासी चंदा श्रीवास्तव (54) के पति की मौत हो चुकी है। वह अकेली रहती थी। वह ब्याज पर रुपए देने का काम करती थी। उनके यहां मोहल्ले का ही विकास त्रिपाठी उर्फ मोना वसूली का काम करता था। विकास ने लोन लिया था। उसे लोन चुकाना था।
घर की कुंडी लगाकर वहां से भाग निकला
चंदा के पास गया। एक लाख रुपये की मांग की। चंदा ने उसे नहीं दिए, तो विकास नाराज हो गया। उसने वहां रखी हथौड़ी उठाई और चंदा के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। चंदा जमीन पर गिर गई, जिसके बाद विकास ने उसकी सोने की चैन और टॉप्स लूटे। वह घर के बाहर निकला और कुंडी लगाकर वहां से भाग निकला।
हथौड़ी दूसरे घर में छिपाई थी
वारदात के दौरान विकास की शर्ट में खून लग गया। इसलिए वह घर गया और घर के छत पर शर्ट छिपा दी। लूटे गए जेवरात को पानी की टंकी में डाल दिया। पुलिस को गुमराह करने के मकसद से उसने वारदात में प्रयुक्त हथौड़ी लगभग 50 मीटर दूर दूसरे के घर के छत पर फेंक दी थी। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी और उनकी टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सभी चीजें जब्त कर ली।
रहस्यमयी हालात में युवक की मौत, हत्या का संदेह
अधारताल पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती खैरी निवासी भरत कोल (35) मजदूरी करता था। रविवार को वह छोटू और निक्की के साथ जुआ खेलने गया था। जहां छोटू और निक्की का भरत से विवाद हो गया। इसके बाद भरत घर पहुंचा। रात लगभग साढ़े नौ बजे वह घर से निकला। लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजन चिंतित हो गए। उसकी तलाश शुरू की, तो उसका शव पटरियों पर मिला।
घर के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले
सूचना मिलते ही अधारताल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मेडिकल अस्पताल भेजा। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंपा गया। मामले में स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने निक्की और छोटू को पकड़ा। पूछताछ की। घटना स्थल और भरत के घर के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले, जिसमें भरत अकेले जाता हुआ नजर आया।