Crime
Hajipur News: पुलिस का स्टीकर लगाकर लग्जरी कार में कर रहे थे अवैध काम, फिर जब हुई चेकिंग तो मच गया हड़कंप
Hajipur News वैशाली में पुलिस ने एक लग्जरी कार से 539 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। गोरीगामा गांव के पास पुलिस ने कार को रोककर जांच की जिसमें शराब मिली। दो तस्कर विकास कुमार और रवि कुमार गिरफ्तार किए गए। उन्होंने बताया कि शराब सिलीगुड़ी से लेकर समस्तीपुर में डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे। बरामद कार तस्कर की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

हाजीपुर। Hajipur News: वैशाली में गोरीगामा गांव के समीप पुलिस के स्टीकर लगाई हुई कार तेजी से गुजर रही थी, उसी समय पुलिस ने हाथ दिखाकर रोका। फिर कार की जांच की गई तो पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस ने जब जांच की तो उस कार से 45 कार्टून करीब 539 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
महनार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की। दोनों तस्कर पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के सामने चलाकी नहीं चल सकी और दबोच लिए गए।