Crime
Murder: साहिबाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिली लाश; पुलिस जांच में जुटी
Ghaziabad Crime News साहिबाबाद के महाराजपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेगी।
HIGHLIGHTS
- लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर की घटना।
- सड़क किनारे ईदगाह के सामने मिला शव।
साहिबाबाद। साहिबाबाद में लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर में ईदगाह के सामने युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीती रात करीब सवा १२ बजे गश्त कर रही पुलिस को सड़क किनारे लहूलुहान हालत में एक युवक का शव मिला।