दिल्ली में कालिंदी कुंज पर हत्या: प्रेमी ने शक में प्रेमिका को गोद डाला
गड्डा कॉलोनी में वारदात, तीन बच्चों का पिता तौफीक गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली। राजधानी के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र की गड्डा कॉलोनी में रविवार तड़के एक महिला की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी तौफीक उर्फ सोनू (तीन बच्चों का पिता) को शक था कि उसकी शादीशुदा प्रेमिका के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं। इसी शक में उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पीसीआर को सूचना मिली कि खड्डा कॉलोनी में एक महिला पर हमला हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 30 वर्षीय महिला का शव घर में मिला। महिला अपने परिवार के साथ रहती थी और उसके पति की चार साल पहले मौत हो चुकी थी।
घटना के समय मृतका की बेटी घर में मौजूद थी, जिसने वारदात की सूचना पड़ोसियों को दी। आरोपी तौफीक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।