शख्स की पीट-पीटकर हत्या, महाकाल थाने में पदस्थ है आरोपी का चाचा
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार शाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का दूसरा चाचा भी पुलिस में है, जिसे पहले रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया जा चुका है।
HIGHLIGHTS
- महाकाल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- जयसिंहपुरा में 50 वर्षीय पड़ोसी से हुआ विवाद
- चरक भवन अस्पताल में हुई पीड़ित की मौत
उज्जैन (Ujjain Crime)। उज्जैन के जयसिंहपुरा में सोमवार शाम को पुलिसकर्मी के भतीजे ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। महाकाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक चाचा प्रधान आरक्षक है तथा महाकाल थाने में ही पदस्थ है। उसका दूसरे चाचा भी आरक्षक है। इसे लोकायुक्त ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है।
महाकाल टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि भूरा चौहान निवासी जयसिंहपुरा ने पड़ोस में रहने वाले महिपाल सिंह दोहरे उम्र 50 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा के साथ सोमवार को विवाद किया। इसके बाद उसे जमकर पीट दिया।
गंभीर हालत में स्वजन व क्षेत्र के लोग उसे इलाज के लिए चरक भवन ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पहले सीढ़ियों से गिरना बताया
- महिपाल को उपचार के लिए चरक भवन ले जाने के दौरान आरोपी के परिवार के लोग भी शामिल थे। वहां डॉक्टर को झूठी जानकारी दी गई कि महिपाल सीढ़ियों से नीचे गिर गया था।
- बाद में जब स्वजन ने डाक्टर को बताया कि महिपाल के साथ मारपीट की गई तो उन्होंने महाकाल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची थी।
आरोपी का रिश्तेदार महाकाल थाने में पदस्थ
आरोपी भूरा का एक चाचा रवि चौहान प्रधान आरक्षक है। चौहान महाकाल थाने पर ही पदस्थ है। वहीं उसका दूसरा चाचा प्रवीण चौहान भी आरक्षक है। जून 2022 में लोकायुक्त ने प्रवीण को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी का परिवार जयसिंहपुरा में होटल भी संचालित करता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।