चार प्रतिद्वंदियों को चारों खाने चित्त कर प्रीत (भीम) गुरुपंच की ऐतिहासिक जीत।
प्रीत गुरुपंच पिछले पंचायत की कार्यकाल में वार्ड क्रमांक 10 से निर्विरोध पंच चुने गये थे।

गुरुर (बालोद) hct : पूरे छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी तरह से सम्पन्न करा ही लिया गया। लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी माना जाता है पंचायत चुनाव,अब यह चुनाव भी छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से स्थगित हो ही गया।
बालोद जिला गुरुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरबदा में अगले पंचवर्षीय चुनाव के अपेक्षा इस बार सरबदा से तीन उम्मीदवार एवं नरबदा से दो उम्मीदवारों ने आगे आकर नामांकन दाखिल करते हुये चुनावी मैदान में उतरे थे।
ग्राम नरबदा आज भी ग्राम पंचायत सरबदा का आश्रित ग्राम है। विगत तीन पंचवर्षीय से ग्राम सरबदा से ही सरपंच और उपसरपंच चुनते आ रहे थे लेकिन इस बार पासा पलट गया और ग्राम नरबदा निवासी प्रीत (भीम) गुरुपंच को जागरूक मतदाताओं ने चुन कर ग्राम पंचायत की बागडोर की चाबी सौंप दिया है।प्रीत गुरुपंच पिछले पंचायत की कार्यकाल में वार्ड क्रमांक 10 से निर्विरोध पंच चुने गये थे।
स्वच्छ छवि और लोगों के बीच एक बढ़िया तालमेल बना कर रखना भी जीत का एक हिस्सा माना जा रहा है। जिसमें कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाते हुए ग्राम सरबदा से अशोक निषाद, छगन साहू, एक महिला उम्मीदवार के साथ ग्राम नरबदा से प्रीत गुरुपंच और गंगेश्वर गंगबेर ने एक दूसरे को चुनौती देते हुए मतदाताओं के बीच चुनावी मैदान में उतरे हुए थे।
आखिरकार ग्राम पंचायत सरबदा की सरपंच पद पर प्रीत (भीम) गुरूपंच ने कुल 571 मतों से ऐतिहासिक जीत कर विजयी रहा, जितने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच ने ग्रामीण और मतदाताओं के बीच अपने जीत का आभार व्यक्त करने अपने पंचों और समर्थकों के साथ मिल कर विजयी जुलूस निकाल कर गलियों का भ्रमण करते हुए हर घर आशीर्वाद लेने पहुंचे।

संवाददाता