Crime
Amethi Murder Case: पल भर में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, आरोपित ने बताई पुलिस को गुनाह के पीछे की कहानी!
Amethi Murder Case Update News प्रेम में बहके कदम खत्म हो गया शिक्षक का हंसता-खेलता परिवार। पुलिस ने हत्यारोपित चंदन को पकड़ा तो उसने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि मैंने घटना को अंजाम दिया है। शिक्षक की पत्नी मेरी प्रेमिका थी। जब उससे मेरे संबंध बिगड़े तब मैंने पूरे परिवार को मार दिया। पुलिस कस्टडी से भागने पर चंदन को गोली लगी है।
- पुलिस ने चंदन वर्मा की बहन, जीजा समेत चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था
- पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में चंदन को लगी गोली
भदौरिया l जागरण तिलोई l (अमेठी)। क्या ऐसा भी प्रेमी आशिक हो सकता है, जो प्रेम में इतना पागल हो जाए कि अपनी प्रेमिका का हंसता खेलता परिवार ही उजाड़ दे। इंटरनेट मीडिया में कातिल चंदन वर्मा और उसकी प्रेमिका पूनम भारती की तस्वीरें शुक्रवार को तेजी से प्रसारित हुईं।
तस्वीरें देखने के बाद हर व्यक्ति के दिमाग में एक बात कौंध रही है कि क्या प्यार इतना अंधा होता है कि आशिक पूरे परिवार के कत्ल पर उतारू हो जाए। महिला के प्रेम में बहके कदम ने शिक्षक के हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया।