सूने घर के ताले तोड़कर पांच लाख रुपये का माल पार
गेंडे वाली सड्क से एक घर से सूने घर को निशाना बनाकर चोर करीब पांच लाख रुपये का माल समेट ले गए। परिवार के लोग शादी में शामिल होने के लिए घर के बाहर गए थेा जब घर आए तो चोरी का पता चला। चोर करीब डेढ लाख नगद और सोने चांदी के जेवरात ले गए।

HIGHLIGHTS
- गेंडेवाली सड़क बकरा मंडी के पास की घटना, शादी में गए थे स्वजन
- घर वापस आए तो परिवार के लोगों को पता चला चोरी के बारे में
- पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया है मामला दर्ज, सुराग नहीं
ग्वालियर। सूने घर को निशाना बनाकर चोर करीब पांच लाख रुपये का माल समेट ले गए। यह घटना गेंडेवाली सड़क की है। पूरा परिवार शादी में गया था। जब यह लोग घर लौटकर आए तब चोरी होने का पता लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। गेंडेवाली सड़क स्थित बकरा मंडी के पास रहने वाले आसिफ खान की दुकान है।
उसके छोटे भाई की शादी थी। पूरा परिवार बरात लेकर शिवपुरी के करैरा गया था। इसी दौरान चोरों ने घर में सेंध लगा दी। चोर अलमारी में रखे 1.40 लाख रुपये नकद, तीन मंगलसूत्र, कान की बालियां, टाप्स, चूड़ियां, सोने की चेन, पेंडेंट सहित अन्य गहने चोरी कर ले गए। जब शादी होने के बाद घर लौटे तब ताले टूटे देखे। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
जेयू कर्मचारियों ने किया काम का बहिष्कार
जीवाजी विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने जेयू प्रशासन को बीते दिनों दिए ज्ञापन की मांगें पूरी न होने पर सोमवार को फिर एक ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने सोमवार को एक घंटे काम का बहिष्कार किया और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जितने दिन तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी प्रतिदिन एक-एक घंटे का समय बढ़ाकर काम का बहिष्कार किया जाएगा। इस आंदोलन में संजय सिंह भदौरिया, अतुल पांडेय, तहसीलदार सिंह गुर्जर, ब्रजभान भदौरिया, लोकेश मौजूद रहे।
कृषि विवि दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू
राजमाता कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह 15 अक्टूबर होगा। इसको लेकर सोमवार को कुलपति डा. अरविंद शुक्ला ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलपति सबसे पहले दत्तोपंथ ठेंगड़ी सभागार पहुंचे। उन्होंने मंच से लेकर पूरे हाल का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने परिसर का भ्रमण करने पहुंचे। यहां गंदगी व घास खड़ी देख उसे हटाने के निर्देश दिए। कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर जनजातीय अध्ययन और विकास केंद्र की सजावट को देखा। उन्होंने कहा कि यहां पर आदिवासियों की संस्कृति से संबंधित चीजों को रखा जाए। इस केंद्र का प्रदेश के राज्यपाल शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर रजिस्टार अनिल सक्सेना, निदेशक विस्तार सेवाएं डा. वाइपी सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।