Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

गुरूर कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान और फ्रेशर्स पार्टी, स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिक्षकों को सम्मान और छात्रों को मार्गदर्शन, फ्रेशर्स पार्टी में मिस–मिस्टर फ्रेशर का हुआ चयन

गुरूर (बालोद) hct : स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरूर में शिक्षकों के सम्मान और नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, तथा जनभागीदारी सदस्य यादराम साहू, श्रीमती सुभद्रा ईशाप्रकाश साहू, शादिक अली (विधायक प्रतिनिधि), जनार्दन सिन्हा और चौलेश देशमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. के.एल. रावटे ने की।

मां सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन को नमन

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का पुष्पगुच्छ और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

प्राचार्य का स्वागत भाषण और प्रतिवेदन

प्राचार्य प्रो. रावटे ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों से अतिथियों को अवगत कराया। वहीं छात्रा कु. दिव्या ने महाविद्यालय की समस्याओं को विस्तार से रखा।

अतिथियों के संदेश

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने छात्रों को गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता समझाई और पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि लगन, अनुशासन और गुरुजनों की आज्ञापालन से ही सफलता संभव है।
विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप साहू ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज की समस्याओं जैसे – सड़क चौड़ीकरण, खेल मैदान समतलीकरण और परिसर में लाइट व्यवस्था को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि नंद किशोर शर्मा ने छात्रों को मेहनत और निरंतरता से आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि यही सफलता की कुंजी है।

शिक्षकों और छात्रों का सम्मान

इस अवसर पर अतिथियों ने कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं वरिष्ठ छात्रों ने नवप्रवेशी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को लेखनी और श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया।

सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम

नवप्रवेशी छात्रों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। बीच-बीच में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम का माहौल खुशनुमा बना दिया। इस दौरान बीए, बीएससी और बीकॉम संकायों से मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन और सहयोग

कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेंद्र धुर्वे और छात्र प्रवीण कुमार ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एल. हिरवानी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्या, प्रवीण कुमार, द्रोणकुमार, धीरज, रेणुका, दीपिका, अंकिता, नवीन, अलका, आराधना, मोनिका, तामेश्वर, जयप्रकाश, गणेश सहित अनेक छात्रों का विशेष योगदान रहा।

अमीत मंडावी संवाददाता
whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page