सीएम साय का संकल्प : नक्सलवाद का अंत, ‘वोकल फॉर लोकल’ को नई उड़ान
रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, शहीदों को नमन और विकास की दिशा में बड़ा संदेश

रायपुर hct : देशभर की तरह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने वीर शहीदों की शहादत को नमन किया, नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया और ‘वोकल फॉर लोकल’ को नई गति देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को याद करते हुए कहा कि परालकोट विद्रोह को 200 साल हो चुके हैं, और उस समय के नायक गेल सिंह जैसे वीरों का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने राज्य में चल रही विकास योजनाओं का उल्लेख किया और नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत में योगदान दें।
नक्सलवाद पर सख्त संदेश
अपने भाषण में सीएम साय ने नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान का विस्तृत जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बीते 20 महीनों में सुरक्षा बलों ने 450 नक्सलियों को निष्क्रिय किया है और 1,578 को गिरफ्तार किया है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक देश को माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त किया जाए।
परेड और सांस्कृतिक प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस, ओडिशा पुलिस, 17 प्लाटून कमांडरों और एनसीसी कैडेट्स के मार्चपास्ट की सलामी ली। अश्वरोही दल ने अपने करतबों से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा।
‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर
सीएम साय ने कहा कि हर नागरिक स्वदेशी उत्पाद खरीदने को देशभक्ति का कार्य माने। उन्होंने व्यवसायियों से गुणवत्ता और स्थिरता को अपनाने की अपील की और कहा कि पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान में छत्तीसगढ़ को अग्रणी भूमिका निभानी होगी।
