ChhattisgarhConcern
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ (NIT Raipur) का नवम दीक्षांत समारोह। सिमगा नगर गौरव शिवम को मिला प्लेसमेंट में हाईएस्ट पैकेज।
17.35 लाख पर ईयर पैकेज पर हुआ है 6 बच्चो का सभी केमिकल ब्रांच के है ।
इस साल NIT रायपुर का ये हाइएस्ट पैकेज पर केम्पस प्लेसमेंट है।
यह पहला मौका है जब भारत पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा रायपुर, नागपुर और भोपाल एनआईटी से सीधे जॉब प्लेसमेंट दिया गया।
रायपुर। इस साल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का नवम दीक्षांत समारोह दिल्ली एनआईटी गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट, पद्मश्री प्रो. संजय गोविंद के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को आयोजित हुआ जिसमें कुल 1,138 प्रतिभावान छात्राओं को यह डिग्री मिलनी थी मगर अपेक्षाकृत कुल जमा 693 विद्यार्थियों की संख्या ही रही जो चौकाने वाला एवं इतने बड़े आयोजन का शांति से निपट जाना बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
इस समारोह में टॉपर्स के मध्य 24 गोल्ड और 23 सिल्वर मेडल बांटे गए। ऐश्वर्या श्रीवास्तव को दो गोल्ड मेडल से नवाजा गया, वहीं सुश्री आयुषी भी इस मेडल के हकदार रहीं।
छत्तीसगढ़ के छोटे से कस्बाई नगर सिमगा का गौरव, शिवम भोंसले पिता रणजीत भोंसले ने रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से इसी वर्ष; केमिकल इंजीनियरिंग क्लियर किया और कैम्पस प्लेसमेंट में उसे भारत सरकार की कम्पनी भारत पेट्रोलियम लिमिटेड कोच्चि रिफायनरी में जॉब मिला।
एनआईटी रायपुर का यह इस साल का सभी डिपार्टमेंट में उच्चतम पैकेज वाला प्लेसमेंट रहा, खासकर कोर सब्जेक्ट वालो के लिए यह गर्व का विषय रहा ।
इस साल केमिकल इंजीनियरिंग के शिवम भोंसले, अम्बाडी अरविंद, कोमल देवांगन, इमरान खान, शुभी सक्सेना और नैनिका पनकर वो 6 छात्र है जिन्होंने NIT Raipur के सभी डिपार्टमेंट में हाइएस्ट पैकेज हासिल किया।
