Chhattisgarh
ब्रेकिंग:- सेंट्रल स्कूल के पास भयावह सड़क दुर्घटना, मौके पर ही मौत ऐसी की बाहर निकले आंतरिक अंग ।
HCT:रायगढ़। आज सुबह सुबह एक सनसनी खेज खबर निकल के सामने आ रही है। जिसके मुताबिक सुबह 5 बजे के समीप स्थानीय सर्किट हाउस के पास लगे केंद्रीय विद्यालय केलो पूल पर 22 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया।
नज़ारा इतना भयावह था कि रूह कांप उठे। ट्रेलर द्वारा मारी गयी ठोकर में उसके सिर को कुचल दिया था जिससे आंतरिक अंग बाहर आ गये है।
मृतक सुरेश यादव निवासी मध्यप्रदेश कटनी जिले से होना जाना बताया जा रहा है।
दरअसल बात कुछ ऐसी हुई कि मृतक पेशे से ट्रक हेल्पर का काम करके अपना रोजी रोटी चलाता था एवम जब वह अपनी गाड़ी नीचे उतर कर बैक करवा रहा था । तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने ठोकर मारकर जीवन लीला समाप्त कर दी।
खबर लिखे जाने तक पुलिस की पहुंचकर कार्यवाही जारी है।