Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

corona effect (CG) : क्वारंटाइन सेंटर में फिर ख़ुदकुशी…

” देश के साथ प्रदेश वैश्विक महामारी के चपेट में आ चूका है, दिन ब दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस भयावह महामारी से ग्रसित लोग शनैः शनैः मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं; मगर जिनके कन्धों में जनता के प्रति जिम्मेदारी का फर्ज है; वे कम्बल ओढ़कर घी पी रहे हैं, प्रदेश में एक तरफ जहाँ पूर्व मुख़्यमंत्री कोरोना की दुहाई देकर ओछी राजनीती का ढोल पीट रहे हैं; वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री मदद की गुहार लगाकर नशे के व्यापार में मदमस्त है…! “
विनोद नेताम
(संवाददाता)

बालोद (hct)। सप्ताह भर के अंदर कोरोना महामारी के लक्षणों से ग्रसित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की अज्ञात कारणों के चलते खुदकुशी के मामले में होने वाली मौत ने प्रदेश की लचर और भ्रष्ट व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। जिला के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के तहत संगरोधी केंद्र (Quarantine Center) में एक युवक ने की फाँसी लगा के आत्महत्या कर ली। बता दे कि प्रदेश में इस तरह की यह दूसरी विचारणीय घटना हैं। इसके एक सप्ताह पूर्व 14 मई को रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में एक मजदूर ने खुदकुशी कर ली थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार : गूगल।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक का नाम सूरज यादव पिता टेकराम यादव उम्र 29 वर्ष बताया जा रहा है। जिस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है वह कुछ दिनों पहले ही गुजरात के सूरत शहर से आया था, जिसे ग्राम परसवानी के स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। फिलहाल मृतक के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है परंतु उसके इस आत्मघाती पहल ने प्रशासनिक महकमे में सनसनी मच दिया है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्कान्त पंवार ने प्रदेश सरकार की व्यवस्था ऊपर आरोप लगाया है। कई स्थानों में सही व्यवस्था नही है।

अवगत हो कि प्रदेश के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर “हाईवे क्राइम टाइम” लगातार समाचार प्रसारित कर शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुए आ रहा है मगर जिनके कन्धों में प्रदेश का भार है वे इन दिनों हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगा रहे हैं और वैश्विक महामारी कोरोना की आड़ में खुद नशे के व्यापारी बनकर प्रदेश की जनता को लूटने में मदमस्त हैं।


क्वारेंंटिन केन्द्रों के निरीक्षण हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक की ड्यूटी निर्धारित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश।
Raju sahu
collector Balod

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानू साहू ने आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से शासन द्वारा लॉकडाउन लागू किए जाने के पश्चात विभिन्न राज्यों में अवरूद्ध बालोद जिले के मजदूर व अन्य प्रवर्ग के व्यक्तियों का वापस अपने गृह जिले में आगमन विभिन्न माध्यमों से हो रहा है। कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम हेतु ऐसे सभी व्यक्तियों को ठहराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय में क्वारेंटिन केन्द्र की स्थापना की गई है। इन सभी क्वारेंटिन केन्द्रों में निम्नलिखित निर्देशों का पालन अनिवार्य है :- क्वारेंटिन केन्द्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित हो। क्वारेंटिन केन्द्रों में रखे गए व्यक्ति किसी भी स्थिति में क्वारेंटिन केन्द्र से बाहर न निकले। केन्द्रों में रखे गए व्यक्ति किसी भी प्रकार आपसी सम्पर्क में न आने पाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्हें भलीभांति निर्देशित किया जाए कि ऐसी कोई भी गतिविधि जिससे वे आपसी सम्पर्क आए, न की जावे। क्वारेंटिन केन्द्रों से संबंधित शासन द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त बिन्दुओं का पालन सुनिश्चित करने एवं स्थानीय लोगों से ऐसे सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निम्न अधिकारियों की ड्यूटी ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों में स्थापित क्वारेंटिन केन्द्रों के निरीक्षण हेतु तत्काल प्रभाव से लगायी गई है :- जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत जगन्नाथपुर कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री एफ.टोप्पो कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. बालोद और सहायक उ.नि. शिशिर पाण्डेय थाना बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार जुंगेरा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री बी.के. गोटी एस.डी.ओ. लो.नि.वि. बालोद और सहायक सउनि. पुन्ना लाल साहू रक्षित केन्द्र बालोद, बघमरा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री ए.एस.नाथ एस.डी.ओ. लोनिवि बालोद और सहायक प्र.आर. संतोष शर्मा थाना बालोद, लाटाबोड़ कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी सुश्री सीमा सिंह सीडीपीओ बालोद और सहायक सउनि. सुंदर सिंह मंडावी थाना बालोद, टेकापार कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री सुनील नामदेव कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय और सउनि. होलसिंह भुआल थाना बालोद, पीपरछेड़ी कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री अरूण वर्मा एस.डी.ओ.पी. पीएमजीएसवाय और सहायक सउनि. बीजू डेनियल थाना बालोद, उमरादाह कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश चन्द्राकर एस.डी.ओ.पी. पीएमजीएसवाय और सहायक सउनि आत्माराम धनेलिया थाना बालोद, झलमला कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री राकेश वर्मा एस.डी.ओ.पी. पीएमजीसएसवाय और सहायक उनि. शोभा यादव थाना बालोद, जमरूवा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आर.के.धनंजय कार्यपालन अभियंता पीएचई बालोद और सहायक म.प्र.आर. नर्मदा कोठारी थाना बालोद, करहीभदर कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री कुन्दन राणा एस.डी.ओ. पीएचई और सहायक उनि. यमन देवांगन थाना बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद पंचायत गुरूर अंतर्गत भरदा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री के.के.लिमजे एस.डी.ओ.पी. पीएचई बालोद और सहायक उनि अरूण कुमार साहू थाना गुरूर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार टेंगना बरपारा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री सूर्य नारायण ताम्रकार ए.डी.ए. कृषि विभाग बालोद और सउनि. नंदकिशोर सिन्हा थाना गुरूर, बालोदगहन कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आशीष कुमार चन्द्राकर ए.डी.ए. कृषि विभाग बालोद और सहायक सउनि. रमेश कुमार साहू थाना गुरूर,
कुलिया कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री यू.एस.नागवंशी वि.ख.शि.अधिकारी और सहायक सउनि. सुरज साहू थाना गुरूर, कंवर कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री एस.के.चौधरी एस.डी.ओ. जल संसाधन और सहायक उनि. कैलाशचंद मरई चौकी प्रभारी कंवर, सनौद कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री एस.आर.डहरिया एस.डी.ओ. जलसंसाधन और सहायक प्र.आर. अमरूराम नेताम थाना गुरूर, धनेली कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार देवांगन एस.डी.ओ. जल संसाधन और सहायक प्र.आर. राजमल मंडावी थाना गुरूर, बासीन कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री बी.डी. शर्मा उप अभियंता लोनिवि. और सहायक प्र.आर. हरिशचन्द्र सिन्हा थाना गुरूर, कुम्हारखान कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री जे.एल.मण्डावी ए.डी.ए. कृषि विभाग और सहायक सउनि. रूपेश्वर राम भगत थाना गुरूर, अरमरीकला कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री बी.आर. मण्डावी सी.डी.पी.ओ. गुरूर और सहायक सउनि. भुजबल साहू थाना गुरूर की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद पंचायत गुण्डरदेही के अंतर्गत भरदाकला कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री डी.आर.कापसे एस.डी.ओ. पी.एच.ई. और सहायक सउनि. पारखराम साहू थाना अर्जुन्दा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार मोहंदीपाट कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री राजेश शर्मा एस.डी.ओ. लोनिवि. और सहायक सउनि. देवकुमार कोर्राम थाना अर्जुन्दा, खप्परवाड़ा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आर.एल.ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद और सहायक सउनि. पी.आर. साहू थाना गुण्डरदेही, सकरौद कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री मालू सिंह चौहान बी.ई.ओ. और सहायक सउनि. नरसिंह साहू थाना रनचिरई, कांदुल कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री अजय कुमार सोनी एस.डी.ओ. जल संसाधन विभाग और सहायक सउनि. दुर्जनलाल रावटे थाना गुण्डरदेही, डुंडेरा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री एस.एल.देवांगन सहा.अभि. जल संसाधन विभाग और सहायक सउनि डोमन सिंह साहू थाना अर्जुन्दा, सिकोसा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री एन.एल.पाण्डे उप संचालक कृषि और सहायक सउनि. लोकेश्वर गंजीर थाना गुण्डरदेही, परसदा मो. कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री विजय किरण जिला खाद्य अधिकारी और सहायक सउनि. उदयशंकर झा थाना गुण्डरदेही, माहुद बी कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री जे.आर.मण्डावी आबकारी अधिकारी और सहायक सउनि कमलेश साहू थाना रनचिरई, तवेरा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री शशांक सिंह डी.एम.ओ. और सहायक प्र.आर. रामअवध यादव थाना रनचिरई की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के अंतर्गत पिनकापार कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आर.सी.देशलहरे बी.ई.ओ. और सहायक सउनि. नीलकंठ भुआर्य प्रभारी चौकी पिनकापार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार जेवरतला कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आर.के.बंजारे सहायक संचालक मत्स्य और सहायक उनि. विरेन्द्र सिंह नुरेसिया थाना देवरी, नाहंदा कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आदर्श साव मु.का.अ. अंत्यावसायी और सहायक उनि. खगेन्द्र पठारे थाना देवरी, देवरी कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री आर.एस.मौर्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ और सउनि. जमीदार चन्द्रवंशी थाना देवरी, संजारी कलस्टर हेतु सेक्टर प्रभारी अधिकारी श्री टी.डी.देवांगन पशु चिकित्सा विभाग और सहायक सउनि. इसरा

कार्यालय जिला जनसंपर्क बालोद छत्तीसगढ़ शासनसमाचारकंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं

कलेक्टर बालोद, 18 मई 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानू साहू ने बताया कि जिले में कोरोना के 11 पॉजीटिव केस पाए गए हैं। जो कि तीन पृथक-पृथक समूहों में मुम्बई से आए हैं। सावधानी के रूप में ग्राम कोकान, नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 24 तथा वार्ड क्रमांक 02, ग्राम सम्बलपुर (लो.), ग्राम रायपुरा, ग्राम गोड़री को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। वहॉ किसी भी प्रकार के दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। साथ ही उक्त क्षेत्र से लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति होगी। क्वारंटिन सेंटर की निगरानी हेतु ग्राम स्तर पर नोडल नियुक्त किया गया है। साथ ही मॉनीटरिंग के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें प्रतिदिन शाम 06 बजे से 09 बजे के मध्य क्वारंटिन सेंटर का निरीक्षण करना होगा और प्रातः फोन के माध्यम से क्वारंटिन सेंटर की व्यवस्था तथा एसओपी को सुनिश्चित करना है।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में एक्टिव सर्विलॉस आरम्भ कर दिया गया है। जिसके नोडल अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बनाए गए हैं। कंटेनमेंट क्षेत्र में सामाग्री की आपूर्ति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व डोर टू डोर किया जाएगा। क्रमांक/103समाचारकोरोना वायरस (कोविड -19) से बचाव और सुरक्षा हेतु बालोद जिले के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 16 अगस्त या आगामी आदेश तक धारा 144 प्रभावशील। आदेश की शेष शर्तें यथावत् रहेगी। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page