Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

कोरिया : वन परिक्षेत्र खड़गंवा में मार्को राज..! शासकीय कार्यालय को बताता है खुद की जागीर…!!

अधिकारियों में अक्सर कुर्सी और अफसरशाही का मोह देखने को मिलता है, ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले से सामने आया, जहां एक वन विभाग के अधिकारी को वन विभाग का प्रभार सौंपा गया था; लेकिन अधिकारी का प्रभार छीन जाने के बाद अधिकारी ने कार्यालय में ही ताला जड़ दिया !

*दीपेंद्र शर्मा।

कोरिया (hct)। जिले के खड़गवां वन परिक्षेत्र में रेंजर का प्रभार राय सिंह मार्को के पास था और शासन के ट्रांसफर आदेश से यहां आए हीरालाल सेन रेंजर बनाये गए। तब राय सिंह मार्को को हीरालाल सेन को चार्ज देने के लिए आदेश भी दिया गया; लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को भी मार्को ने नजरअंदाज कर दिया। 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी राय सिंह मार्को द्वारा प्रभार नही दिए जाने पर हीरा लाल सेन ने 17 अप्रैल को एकतरफा प्रभार ग्रहण किया था, जिसके बाद वनमंडलाधिकारी कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर द्वारा 19 अप्रैल को राय सिंह मार्को को इससे अवगत कराते हुए तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां का समस्त प्रभार एवं वाहन नवनियुक्त परिक्षेत्र अधिकारी हीरालाल सेन को सौंपते हुए कार्यालय में अवगत कराने के लिए आदेश जारी किया गया। उसके बावजूद राय सिंह मार्को द्वारा सभी आदेशों की अवहेलना करते हुए आज तक प्रभार नहीं सौंपा गया है, बल्कि कार्यालय में ताला लगाकर सरकारी वाहन को अपने साथ ले गए हैं, जिससे सरकारी कार्य बाधित हो रहा है।

कार्यालय जागीर है मेरी

जब एक दैनिक समाचार से जुड़े संवाददाता ने राय सिंह मार्को से कार्यालय में तालाबंदी किये जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने यह कहा दिया कि आप होते कौन है यह पूछने वाले। इतना ही नहीं प्रभार न देने का कारण पूछने पर मार्को कहने लगे कार्यालय जागीर है मेरी मैं चाहे जो करूँ। मैं प्रभार नहीं दूंगा।

सेन को बनाया गया है रेंजर

कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश क्रमांक /2020/189 के अनुसार दिनांक 02 मार्च को हीरा लाल सेन को प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां परिक्षेत्र वन मंडल कोरिया में पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया था। रेंजर की नियुक्ति खड़गवां वन परिक्षेत्र में हो जाने के बाद राय सिंह मार्को को सेन को प्रभार देने के निर्देश भी वन मंडलाधिकारी ने दिये। लेकिन मार्को ने न प्रधान कार्यालय के पत्र को तव्वज्जो दी न वन मंडलाधिकारी के निर्देश का पालन किया।

कार्यालय के बाहर बैठने को मजबूर नवपदस्थ रेंजर

तत्कालीन वन परिक्षेत्राधिकारी राय सिंह मार्को द्वारा खड़गवां वन परिक्षेत्र कार्यालय में ताला जड़ दिए जाने के बाद शासन के आदेश से यहां नवपदस्थ रेंजर अब कार्यालय के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ रहे है। न तो वो कोई फ़ाइल देख पा रहे है न ही कोई कार्यालयीन कार्य कर पा रहे। वाहन नहीं मिलने के कारण नवपदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र का दौरा भी नहीं कर पा रहे हैं।

गौरतलब है कि राय सिंह मार्को परिक्षेत्र आधिकारी चिरमिरी के पद में पदस्थ है। परिक्षेत्र आधिकारी खड़गवां का पद रिक्त होने के कारण उन्हें खड़गवां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जब यहां वन परिक्षेत्र अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार ने कर दी तो मार्को से अतिरिक्त प्रभार वापस लिए जाने का आदेश जारी हुआ। लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए मार्को ने प्रभार वापस नहीं किया है।

बता दें कि प्रभार छीने जाने के बाद जिस अधिकारी राय सिंह मार्को ने कार्यालय में तालाबंदी की है उनकी पत्नी उर्मिला सिंह मार्को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है। आरोप है कि पत्नी के नेता होने का धौंस दिखाकर राय सिंह मार्को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी अनदेखी करते आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो इससे पहले भी एक बार सरकारी वाहन को जिले से बाहर ले जाने के संबंध में शिकायत मिली थी और जब इस बारे में वनमंडलाधिकारी कोरिया ने उनसे कहा कि आप सरकारी वाहन को जिले से बाहर किसको बता कर ले गए तो उनके द्वारा अधिकारी को दो टूक कह दिया गया कि आप कौन होते है पूछने वाले?

नवपदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन ने बताया कि – “परिक्षेत्र आधिकारी द्वारा प्रभार नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण मैंने एकतरफा प्रभार ग्रहण किया, परन्तु अब उन्होंने कार्यालय में ताला लगा दिया है और सरकारी वाहन अपने साथ ले गये हैं, जिससे कार्यालय का काम बाधित हो रहा है, साथ ही मुझे जातिगत आरोप में फसाने की धमकियां दी जा रही है। इस संबंध में मैंने वनमंडलाधिकारी कोरिया को जानकारी दे दी है।”

वहीं तत्कालीन वन परिक्षेत्राधिकारी राय सिंह मार्को से बात करने पर उन्होंने कहा कि – “आप कौन होते हो ताला बंद करने का कारण पूछने वाले। कार्यालय मेरी जागीर है मैं जो करूँ इससे आपको क्या मतलब। न मैं ताला खोलूंगा न प्रभार दूंगा। मैं नहीं मानता कोई आदेश।”

श्री डोमन सिंह
कलेक्टर, कोरिया

इस संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि – “वन मंडलाधिकारी से बात करिये। कार्यालय में ताला लगाना गलत है, इस मामले में जानकारी ली जाएगी।”

आर के चंदेले
वन मंडलाधिकारी

ने बताया कि- ‘उन्हें लिखित में प्रभार से हटाए जाने व नवपदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी को चार्ज देने के आदेश दिए गए है। कार्यालय में ताला बंद करना गलत है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page