20-22 बंदुकधारी नक्सली जंगल की ओर भाग गये, पकडा गया पायकु…?

सरकार ने इस पर तीन लाख का इनाम रखा था।

गरियाबंद के कोदोमाली में फायरिंग…

गरियाबंद। बुधवार 24 अप्रैल पुलिस को सूचना मिली की तौरेंगा कोदोमाली के मध्य मुख्य सडक
किरीट ठक्कर
के किनारे नक्सली बैनर पोस्टर लगे हुये है, इन बैनर पोस्टर में मैनपुर नुआपाडा डिवीजन कमेटी के नक्सलीयों द्वारा पुलिस व राजनैतिक प्रत्याशीयों के विरुद्ध लेख किया गया था।
गुरुवार आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी एम आर आहिरे ने बताया कि, जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम जब घटना की तस्दीक तथा बैनर पोस्टर को निकालने पहुंची तब घात लगाये नक्सलीयों ने आई डी ब्लास्ट किया व पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी।
पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग से 20-22 बंदुकधारी नक्सल सदस्य जंगल की ओर भाग गये। जंगल में पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलीयों का पीछा करते एक नक्सली ‘ लुकते – छिपते मिला।
पुलिस के अनुसार पकडे गये शख्स ने पुछताछ में अपना नाम अर्जुन उर्फ पायकु पिता आयतु कुंजाम निवासी लेंड्रा – पालनार थाना गंगालुर जिला बीजापुर जो की सीपीआई माओवादी मैनपुर नुआपाडा डिवीजन कमेटी अंतर्गत टेक्नीकल टीम का डिप्टी कंमाडर होना बताया है।
घटना में एसजेडसी के कई सदस्य सीनापाली एरिया कमेटी के कई सदस्य साथ ही ‘उदंती एल ओ एस के आकाश, रामजी, रामे, सुरती, सुमित्रा, नंदु उर्फ नंदलाल के शामिल होने की जानकारी मिली है।
घटना स्थल की सर्चिंग में पुलिस को ईलेक्ट्रीक वायर, बैटरी, प्रेशर कुकर के टुकडे, नक्सली बैनर पोस्टर पाम्पलेट आदि मिला है। माओवादी सदस्यों के विरुद्ध धारा 147, 148 , 149 , 307 ,भादवि 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली अर्जुन उर्फ पायकु की निशानदेही पर 6 नग जिलेटिन स्टीक , 4 नग डेटोनेटर , 8 नग बैट्री सेल , बैनर पोस्टर बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के अनुसार जिलें में लोकसभा चुनावों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हुये भारी मतदान से नक्सली बौखला गये हैं , मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर माओवादियों ने जल्दबाजी में आई डी ब्लास्ट कर दिया, अन्यथा बडी घटना हो सकती थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *