Chhattisgarh
BREAKING: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी…अब 9वे मरीज की आई रिपोर्ट निगेटिव,जल्द होगा डिस्चार्ज..देखे वीडियो !!
HCT:रायपुर। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी तक कुल 10 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिनमें बीती संध्या यानी रविवार की रात तक 8 मरीजों को रिकवर करके उनके घर भेजा जा चुका था।
वीडियो
तो वहीं छत्तीसगढ़ राज्य रिकवरी के मामले में टॉप 10 राज्यो में चल रहा है। जो अपने करोना पॉजिटिव मरीजों को जल्दी-जल्दी रिकवर कर रहा है। वैसी ही एक खुशखबरी आज स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने दी है। जिसके मुताबिक एक और मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। और उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अब छत्तीसगढ़ में केवल एक मरीज जो कोरबा से तब्लीगी जमात का होना पाया गया था वही शेष रह जायेगा।
https://chat.whatsapp.com/LG7AnYeyxJnCNvRAdKB1bH