अन्य राज्यों से लौटे 200 लोगों की हुई जांच।
गरियाबंद। कोविड -19 नामक संक्रामक महामारी की वजह से अब प्रदेश से बाहर गये जिले के कामगार वापस लौटने लगे हैं। जिले के पांचों ब्लॉक से ऐसे करीब 200 लोगों की पहचान कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
सीएमएचओ डॉ नवरतन ने एक जानकारी देते हुए बताया की पड़ोसी राज्यों आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में कार्य करने गये मजदूरों की वापसी के संबंघ में जानकारी लेकर ऐसे 200 लोगों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। हालांकि इनमें से किसी के भी संक्रमित होने की बात सामने नही आयी है, फिर भी इन्हें 14 दिनों तक होम क्वारन्टाइन की हिदायत दी गई है।
विदित हो की प्रशासन द्वारा गांवों में मुनादी व अन्य माध्यमों से कोरोना महामारी के संबंध में जागरूकता प्रसारित की जा रही है। गरियाबंद जिले में 22 मार्च रात्रि 9 बजे से 31मार्च 2020 मध्य रात्रि तक कर्फ्यू घोषित किया गया है। यह कर्फ्यू जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में लागू किया गया है।