पीएम आवास (ग्रा) के तहत 1526 परिवारों का सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव सम्पन्न
जनपद सीईओ उमेश रात्रे के निर्देशन में सफल आयोजन, हितग्राहियों ने जताया आभार

गुरुर (बालोद) hct : विकासखण्ड गुरुर के ग्राम पंचायत दर्रा में 01 नवम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम दर्रा के आश्रित ग्राम दियाबाती सहित कुल 15 परिवारों ने अपने सपनों के पक्के घर में प्रवेश किया।
गांव में उमड़ा उत्साह और खुशी
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों तथा समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। हितग्राहियों ने नए घर की चाबी प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। साथ ही जनपद पंचायत अधिकारी-कर्मचारियों, ग्राम सचिवों और रोजगार सहायकों के सहयोग को भी सराहा।
77 पंचायतों में एक साथ गृह प्रवेश
विशेष उल्लेखनीय है कि पूरे गुरुर विकासखण्ड की 77 पंचायतों में कुल 1526 हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रतीकात्मक रूप से सम्पन्न कराया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने ग्रामीणों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ बनाया।
जनपद प्रशासन की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम के सफल संचालन में जनपद सीईओ श्री उमेश रात्रे का नेतृत्व विशेष रूप से सराहा गया। उनके मार्गदर्शन में सभी पंचायतों में सामूहिक गृह प्रवेश हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, जिनमें अति. सीईओ, एडीईओ, सहायक करारोपण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एसडीओ (आरईएस), उप अभियंता, तकनीकी सहायक (आवास-मनरेगा) सहित पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), गुरूर, जिला बालोद (छ.ग.)
क्रमांक : 984/खाद्य/अ.वि.अ./2025
गुरूर, दिनांक : 31 अक्टूबर 2025
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विकासखण्ड गुरूर अंतर्गत ग्राम पंचायतों / नगरीय निकायों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
इच्छुक पात्र संस्थाएँ अपना आवेदन दिनांक 14.10.2025 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुरूर में प्रस्तुत कर सकते हैं।
🔹 उचित मूल्य दुकान हेतु रिक्त स्थानों की सूची :
क्रमांक विकासखण्ड ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय का नाम
1 गुरूर पलारी (नवीन विस्तारित)
2 गुरूर कंवर (नवीन विस्तारित)
3 गुरूर अरमरीकला (नवीन विस्तारित)
4 गुरूर सोरर
5 गुरूर टेंगनाबरपारा
6 गुरूर भुलनडबरी
7 गुरूर सुर्रा
8 गुरूर बोरिदकला
🔹 पात्र संस्थाएँ :
- ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय
- महिला स्व-सहायता समूह
- प्राथमिक कृषि साख समितियाँ
- अन्य सहकारी समितियाँ
- राज्य शासन द्वारा पंजीकृत उपक्रम
- वन सुरक्षा समितियाँ
🔹 प्रमुख शर्तें :
- ग्राम पंचायत द्वारा दुकान संचालन केवल पंचायत स्तर पर समिति के माध्यम से किया जा सकेगा।
- महिला स्व-सहायता समूह का पंजीयन आवेदन तिथि से 3 माह पूर्व का होना आवश्यक है।
- चयनित संस्था द्वारा निर्धारित समय में कार्य प्रारंभ करना अनिवार्य होगा।
- विस्तृत शर्तें कार्यालय में उपलब्ध हैं।
इच्छुक पात्र संस्थाएँ आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर निर्धारित समय में जमा करें।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.)
गुरूर, जिला बालोद (छ.ग.)





