ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, दोनों वाहन में लगी भीषण आग, जलकर खाक

चालक व हेल्पर की जलकर मौत, खरसिया के बरगढ़ खोला की घटना

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक (NH) 49 पर सुबह 4 बजे के दरमियान एक ट्रक और टेलर की भिडंत हो गई।  गलत दिशा से आ रही एक टेलर ने ट्रक को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में आग लग गई। आगजनी के बाद ट्रक पर सवार ड्राइवर व हेल्पर मौके से फरार हो गए।

घटना पटेल ढाबा, बरगढ़ के सामने लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने घटना की पुष्टि कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ट्रक सकती तरफ से आ रही थी जिसमें बारदाना लोड था जो अपने सही दिशा में जा रहा था; परंतु गलत दिशा से बिलासपुर की ओर जा रही कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG 04 MC 3457 जो कि KL एनर्जी देहजरी से  जिससे जबरदस्त भिड़ंत हुई और आगजनी की घटना हो गई जिसके बाद ट्रेलर चालक व हेल्पर मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार गलत दिशा से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर जिसमें ट्रेलर चालक जिब्रील अंसारी उम्र 30 वर्ष साकिन गढ़वा झारखंड ग्राम संग्रहे खुर्द थाना गढ़वा व हेल्पर जसमुद्दीन अंसारी पिता जलील अंसारी उम्र 23 वर्ष साकिन लावा चमा थाना बरेडिहा गढ़वा बताया जा रहा है । दोनो की मौत हो गई है।
वही ट्रक क्रमांक WB 23 C 5055 जिसमें बरदाना लोड था जिसके हेल्पर व चालक घटना के बाद फरार हो गये हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *