Chhattisgarh
कुनकुरी नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी मतदाताओं को खिला रहे थे मुर्गा और बकरा पार्टी, तहसीलदार ने की कारवाई।

जशपुर।
जशपुर जिले के कुनकुरी नगर पंचायत में मतदाताओं को मुर्गा भात खिला रहे थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार कुनकुरी ने बताया कि मतदान से एक दिन पहले कुनकुरी नगर पंचायत के वार्ड नम्वर 15 के प्रत्याशी शांति यादव के द्वारा वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए मुर्गा औऱ बकरा भात खिलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही तहसीलदार कुनकुरी अविनाश चौहान जब मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पाया गया।
बहरहाल, तहसीलदार ने मुर्गा बकरा भात का पंचनामा तैयार कर चुनावी लंगर को बंन्द करा दिया है और आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण को एसडीएम को प्रस्तुत कर दिया है।