ChhattisgarhPolitics
सिक्कों के जंजाल में “ई-टॉयलेट” का दरवाजा जाम..!
रायपुर। राजधानी रायपुर की 6 जगहों पर 2 करोड़ 60 लाख की लागत से ई-टॉयलेट का निर्माण करवाया गया है। 6 महीने से टॉयलेट बनकर तैयार है, लेकिन अब मामला सिक्कों में आकर उलझ गया है। नगर निगम में इसी बात को लेकर माथापच्ची चल रही है कि आखिर ई-टॉयलेट में कौन सा सिक्का चलेगा। हालत ये है कि इन ई-टॉयलेट के दरवाजे पिछले 6 महीने से बंद है. मालूम हो कि ये ई-टॉयलेट जनसुविधाओं के लिए बनाया गया था।
