बीमारी से परेशान क्रशर संचालक ने चलाई लाइसेंसी बंदूक से गोली, पुत्र के पेट में फंसी
गंभीर हालत में चुपचाप बेटे को लेकर मेडिकल पहुंचा पिता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। अमलाई थाना प्रभारी जे पी शर्मा से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उनका कहना है कि मामले में अब तक कोई जानकारी मेरे पास नहीं आई है। गोली बेटे ने खुद चलाई कि पिता ने दागी, अभी तक गोली चलाने का कारण अज्ञात है। घटना मध्य प्रदेश के शहडोल की है।
HIGHLIGHTS
- मेडिकल कालेज लाए हैं, जहा उसका उपचार जारी है।
- मामले को पिता किस वजह से छिपाना क्यों चाह रहे हैं।
- घायल युवक गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित है।
शहडोल (Shahdol Crime)। शहडोल के अमलाई के युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज लाया गया। युवक के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है। युवक के पेट में गोली फंसी हुई है। उसे गोली कैसे लगी किस ने उस पर गोली चलाई या फिर युवक किसी बात को लेकर खुद पर ही गोली चला ली है, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है। गुप चुप उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस अब तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
मेडिकल कालेज लाए हैं, जहां उसका उपचार जारी
अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम अमलाई निवाशी क्रेशर संचालक गणेश सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह उम्र 28 वर्ष को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए परिजन मेडिकल कालेज लाए हैं, जहा उसका उपचार जारी है। अभी तक पुलिस इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। इसके पीछे का कारण अभी भी अज्ञात बना हुआ है। पुत्र पर लगी गोली मामले को पिता किस वजह से छिपाना चाह रहे हैं।
घायल युवक गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित है
वही इस मामले से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। गोली लगने से घायल युवक गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित है। बताया यह भी जा रहा है गंभीर बीमारी से तंग आ कर युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद पर गोली चला ली है, जिसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। अमलाई थाना प्रभारी जे पी शर्मा से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उनका कहना है की इस मामले में अब तक कोई जानकारी मेरे पास नहीं आई है।