सीधी में घर के बाहर सो रहे वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला
मध्य प्रदेश के सीधी के अमिलिया के महुआर के रामनगर केवटान बस्ती में दिया अंजाम। देर रात तकरीबन 1 बजे के आसपास छत पर सो रहा नाती पानी पीने के लिए नीचे उतरा देखा कि खाट के नीचे लाल कलर कुछ दिखा। करीब जाकर देखा तो गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया गया था।
HIGHLIGHTS
- पानी पीने के लिए छत से उतरा था नाती।
- काशी प्रशाद केवट की दो शादी हुई थीं।
- दोनों पत्नियों से 13 बेटे और बेटियां हैं।
सीधी (Sidhi Crime)। घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। अमिलिया के महुआर के रामनगर केवटान बस्ती में 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट अपने घर के बाहर बने पोर्च की नीचे चारपाई पर रोजाना की तरह सो रहा था।
गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया था
देर रात तकरीबन 1 बजे के आसपास छत पर सो रहे नाती विकास केवट के द्वारा पानी पीने के लिए छत से नीचे उतरा देखा कि बब्बा के खाट के नीचे लाल कलर कुछ दिख रहा है। करीब जाकर देखा तो गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया था । बब्बा को आवाज देने पर कुछ जवाब न मिलने पर हल्ला गुहार मचाया। जिस पर घर में सो रहे सभी स्वजन देखा कि वृद्ध पर हमला कर हत्या कर दी गई है, जिसकी जानकारी हंड्रेड डायल पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
काशी प्रशाद की हुई थीं दो शादियां
पुलिस ने बताया कि काशी प्रशाद केवट की दो शादी हुई थीं, जिसमें पहले वाली पत्नी की मृत्यु हो चुकी। पहली पत्नी से एक पुत्र एवं चार पुत्री हैं। दूसरी पत्नी से छः बच्चे एवं दो बच्चियां हैं जिसमें एक का विवाह अभी नहीं हुआ है।
घटना स्थल पर पहुंची टीम
एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी मौके का मुआयना कर एफएसएल की टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई। बताया गया है कि एफएसएल टीम द्वारा मौके पर अवशेष एवं फिंगर प्रिंट का परीक्षण किया, इसी तरह डॉग स्क्वायड टीम भी घटना स्थल पर लाकर आरोपित का पता लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा है। घटनास्थल पर अमिलिया थाना एवं सिहावल पुलिस चौकी का पुलिस बल सहित भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा रहे।