अन्ततः अड़चने हटी, सारंगढ़ के एसडीएम ने नगर पालिका एल्डरमैनो को दिलाई शपथ !
HCT:रायगढ़। सारंगढ़ तहसील कार्यालय में सारंगढ़ एसडीएम ने नवनियुक्त एल्डरमैनो को शपथ दिलाई एसडीएम के विशेष अनुमति पत्राचार के बाद शपथ ग्रहण समारोह में लगा ग्रहण जिला कलेक्टर के विशेष अनुमति पश्चात हटा। शपथ आज सारंगढ़ नगर पालिका में संपन्न ना होकर सारंगढ़ तहसील कार्यालय सभागृह में संपन्न हुआ।
जहां सारंगढ़ एसडीएम चंद्रकांत वर्मा जी ने नवनियुक्त एल्डरमैनो पवन केजरीवाल, नूतन थवाईत, बबलू वहीदार, सरिता गोपाल, शुभम बाजपेई को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महज 27 लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। शपथ ग्रहण के पश्चात सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े एवं घनश्याम मनहर प्रदेश प्रतिनिधि जी ने सभी एल्डरमैनो को शुभकामनाएं दी।
शपथ ग्रहण के दरमियान नगर पालिका के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बरगाह, जनपद उपाध्यक्ष अरुण मालाकार, पवन अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि नपा, सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े जप विधायक प्रतिनिधि, प्रमोद मिश्रा सोसायटी अध्यक्ष, पार्षद रामनाथ सिदार, सोना यादव,पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, महेद्र थवाईत,दुर्गेश स्वर्णकार,जग्गू अधिकारी तारकेश्वर नायक उपयंत्री, डीपी साहू, प्रीतम देवांगन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित हुए।
क्या कहते हैं अधिकारी-
तहसील कार्यालय में मेरे द्वारा नवनियुक्त एलदारमैनो को शपथ दिलाई गई है। 25 दिवस के अंदर शपथ ग्रहण नगर पालिका द्वारा संपन्न होना था। जिसे 25 दिवस बीतने के बाद जिला कलेक्टर से विशेष अनुमति के उपरांत आज संपन्न कराया गया। सारंगढ़ शहरी क्षेत्र में चुनाव ना होने के कारण आचार संहिता लगभग शिथिल है। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नगर पालिका व जनपद के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।