मध्यान्ह भोजन में अंडा व खीर खाने मांगने पर थमा दिया टीसी…!

रायगढ़। जिला के सीमांत तहसील मुख्यालय सारंगढ़ के शा०पू०मा०शाला; बुटीपारा के एक गुरूजी को मध्यान्ह भोजन में अंडा और खीर नही देने का कारण पूछना एक छात्र को इतना भारी पड़ गया कि उस गुरुजी के किए गए कृत्य से परिजन सदमे में दिन गुजर रहे हैं। गुरुजी के उक्त कृत्य से परिवार इतना डरा हुआ है कि उसके खिलाफ कहीं भी एक शब्द बोलने से कतरा रहे हैं।

मामला दरअसल यह है कि, सारंगढ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुटीपारा में पढ़ने वाला एक विद्यार्थी वेदप्रकाश को अपने गुरुजी रतन गोपाल से यह पूछना कि “गुरुजी खाना में अंडा अउ खीर काबर नी देस…? ” बेहद भारी पड़ गया। वेदप्रकाश का इतना कहना था कि गुरुजी अंडे की ऑमलेट की तरह जल-भून गए और फिर पूरा गुस्सा उस छात्र पर उतार दिया। गुरूजी को गुस्से से आगबबूला देखकर छात्र बुरी तरह सहम गया और मारे डर के कई दिनों से स्कूल भी नही जा रहा था इसी बीच परिजन कुछ समझ पाते शिक्षक रतन गोपाल ने छात्र के घर पहुंच कर सीधे टीसी थमा दिया।

गुस्से में काटा गया टीसी जिसमे दो अलग-अलग तिथि

सूत्रधार *मुनादी डॉट कॉम से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक रतन गोपाल द्वारा छात्र को अंडे की डिमांड पर बुरी तरह फटकार लगाया था। बताया जा रहा है 3-4 छात्र; खाने में अंडा औऱ खीर खाने की मंशा से आपस मे बातकर शिक्षक के पास बड़ी खुशी से गए थे कि मांगे जाने पर गुरुजी खाने में अंडा और खीर जरूर दिलवाएंगे, लेकिन यहां न सिर्फ उन सभी छात्रों की पूरी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और मांग करने वाले कक्षा 6 वी के छात्र वेद प्रकाश को जमकर फटकार लगाया इससे छात्र बुरी तरह दहशत में आ गया। शिक्षक रतन गोपाल द्वारा परिजनों को स्कूल से टीसी काटकर दी गई और धमकी भरे लहजे में कहा, “जाओ अब जहां जाना है जाओ; और अपने बच्चे का जहां एडमिशन कराना है करा लेना।” शिक्षक रतन गोपाल जिस अंदाज से छात्र के घर पहुंच कर परिजनों को टीसी दिया इससे परिजन भी शिक्षक के नाम से दहशत में है।

फिलहाल इस सम्बंध में जब मुनादी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से टीसी दिखाते हुए मामले पर उनका पक्ष जानना चाहा; तब उनके चेहरे का रंग बदल गया और तत्काल सारंगढ़ के बीइओ को काल किया लेकिन उन्होंने अपने अधिकारी का फोन रिसीव नही किया। सारंगढ़ बीइओ के मोबाइल रिसीव नही करने पर वहां के एबीईओ को काल किया गया। तब फिर सारंगढ़ के बीईओ से बात होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मोबाइल रिसीव नहीं करने पर जमकर फटकार लगाया और पूर्व माध्यमिक शाला बुटीपारा के शिक्षक द्वारा बीच सत्र में 6वी के छात्र का टीसी काटने का मामला पूछा और इस मामले में छात्र का तत्काल दाखिला उसी स्कूल में कराने और शिक्षक के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई के लिखित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *