राजधानी में अब पुलिस भी नहीं हैं सुरक्षित !

जान से मारने की धमकी देने वाले के विरूद्ध अपराध दर्ज।

रायपुर (hct)। राजधानी रायपुर में अब पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पहले एसएसपी आरिफ शेख को दिल्ली के एक वकील ने फोन पर धमकाया था, अब आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को फोन पर अज्ञात शख्स ने गोली मारने की धमकी दी है। सिद्दीकी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि दिनांक 26.11.2019 को जब वे अपने निवास पुलिस आफिसर मेस एन.एक्स.ई. बी-3 में थे ,तब उनके मोबाईल नंबर 9425522705 में नंबर 8858996788 से फोन आया जिसके द्वारा अपना नाम उमेश मिश्रा बताया गया व उक्त मोबाईल नंबर के धारक को फोन करने का कारण पुछने पर उसने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये कहा गया कि तूम कहीं के भी एस.पी., डी.एस.पी. हो , तूमको हम उठवा देगें एवं गोली मार देंगें।
सीएसपी द्वारा उसको अभद्रता से बात करने से मना करने के बाद भी उसके द्वारा बार- बार फोन कर कहा गया कि मै किसी और के नाम से रिपोर्ट कर किसी झूठे केस में तूमको फंसा दूंगा एवं कोर्ट के चक्कर कटवाउंगा।
कोतवाली पुलिस ने मिली लिखित शिकायत के अनुसार अपराध क्र. 525/19 में धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सीएसपी सिद्दीकी का कहना है कि वे उमेश मिश्रा नाम के किसी शख्स को नहीं जानते। उन्होंने कॉलकर्ता के कॉल करने का कारण पूछा तो उसने सीधे गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *