सरायपाली नगर पालिका में गांधी विचार पद यात्रा का समापन।

महासमुन्द। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी विचार पद यात्रा के अंतिम दिन आज जिले के विकासखण्ड सरायपाली के नगर पालिका सरायपाली के विभिन्न वार्डों में जनप्रतिनिधियों ने भ्रमण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से जन-जन को अवगत कराया। इस दौरान जय स्तम्भ चैंक पर गांधी विचार पद यात्रा का समापन हुआ। समापन के दौरान श्री अमृत पटेल, श्री रतन बंजारे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे। इस दौरान गांधी विचार पद यात्रा के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर अपने विचार प्रकट किए
सरायपाली पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर 16 अक्टूबर 2019 को झिलमिला वार्ड क्रमांक 09 के डोगरीपारा से चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरसिंग, नितुन बाग, उमाकांत साहू, समारू बाघ 16 अक्टूबर को रात 10 बजे झिलमिला में 52 पत्ते से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे। जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उनके पास से 3 हजार 240 जप्त किया गया तथा आरोपियों के कृत्य अपराध पर पुलिस ने धारा 13-LHY जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबध किया है।