Chhattisgarh
पार्षद, महापौर, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री की क्या बिसात ! इस वार्ड के लिए बन चुके हैं सभी “धृतराष्ट्र”…?
मोर रायपुर में स्मार्ट सिटी का ढोल पीटने वाले और सुबह-सुबह गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल जैसे कानफोड़ू ध्वनि प्रदुषण फ़ैलाने वाले राजधानी के निगम “ज़ोन-2 के आयुक्त कुम्भकर्ण” बन चुके हैं। उनके लिए विधायक तो दूर मंत्री और मुख्यमंत्री की टिप भी कोई मायने नहीं रख रहे हैं! लगभग साल भर से राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 27, मोवा, अमन नगर के मस्जिद गली निवासी इलाके में नाली निकासी बंद किये जाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं,और इसके लिए उनके द्वारा महापौर से लेकर विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन …
रायपुर (hct)। रायपुर नगर निगम जिसे स्वच्छता अभियान के तहत कई पुरस्कार से नवाजा जा चूका है, लेकिन स्वच्छता के दावों को खोखला साबित करती हुई असली तस्वीर वार्ड क्रमांक 27, मोवा, अमन नगर के मस्जिद गली में साफ देखी जा सकती है। यहाँ विगत कई वर्षो से नाली का पानी अंतिम छोर पर खुले प्लाट में निकलता था, लेकिन भूमि स्वामी अपने प्लाट में नाली निकासी को बंद कर दिया है जिससे चलते निकासी नहीं होने के कारण पानी धीरे-धीरे मोहल्ले में ही जमा होते जा रहा है। रुके हुए नाली के गंदे पानी से मोहल्लेवासियों को बीमारी का खतरा सता रहा है। साथ ही मच्छरों एवं बिलबिलाते कीड़े से मोहल्ले वासी बहुत ही ज्यादा परेशान है।