ChhattisgarhCrime
जिस्म की मंडी एक अलग रायपुर क्या आप इसे जानते है ?

रायपुर। दिन के मसाज़ पार्लर के नाम पर और शाम ढलते ही पब/हुक्का बार के नाम पर राजधानी रायपुर में जिस्म की मंडियां प्रतिदिन सज जाती हैं। सुप्रीम कोर्ट और कानून को धता बता कर देर रात तीन चार बजे तक चलती इन पार्टियों में अब हर नशे का इंतज़ाम है।

लड़कियों को क्लब/पब चलाने वाला फ्री एंट्री/फ्री ड्रिंक का ऑफर दे कर अपने यहां बुलाता है।तंग छोटे कपड़ों में बमुश्किल ढंकी छुपी यह लड़कियां नशे में धुत्त हो कर जब नाचती हैं तब ग्राहक को आकर्षित करने का काम भी करती जाती हैं। इन लड़कियों में अधिकतर की पृष्ठभूमि कस्बाई है जिनमे से कई को इनके मां-बाप ने पढ़ने-लिखने के लिए राजधानी रायपुर भेजा है। बाप घर से महीने का खर्च पांच हज़ार जरूर भेज रहा है परंतु इनका प्रतिदिन का खर्च ही पांच से दस हज़ार है जिसे पूरा करने के लिए जिस्मानी समझौते करने पड़ते हैं।
हमारे शहर के मसाज़ पार्लरों में जिस्म की बुकिंग व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर की जाती है।
