अटल नगर में मृतक स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि देने सेक्टर 17 के निवासियों ने निकाली केंडल मार्च। देखिए वीडियो के साथ।

रायपुर। दिनांक 31 अक्टूबर को अटल नगर के सीडीबी चौक के पास स्कूल बस और सिटी बस की भिड़ंत से स्कूली बच्चों समेत परिचालक की दुर्घटना में मौत से स्तब्ध, सेक्टर 17 शासकीय कालोनी में निवासरत संवेदनशील अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अमित पाटिल (अध्यक्ष) के अगुवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल नगर विकास प्राधिकरण को एक ज्ञापन सौंपते हुए केंडल मार्च निकाली।

काल

About Post Author