चर्च की “महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी”, पुलिस में शिकायत !

बिलासपुर। क्या पास्टर निर्मल कुमार को बिशप सर बर्खास्त करेंगे ? महिला act के तहत थाना सिविल लाइन बिलासपुर में FIR दर्ज (आवेदन) किया गया है।
बिशप रॉबर्ट अली

अब भी संरक्षण देते रहेंगें बिशप सर ?

ऐसा हाल हो गया है छत्तीसगढ़ डायोसिस का कि सरेआम घर-घर जाकर व दिनरी मीटिंग में चर्च की सम्मानीय व सक्रिय महिला सदस्य पर अश्लिल व अशोभनीय टिपणियां करना क्या शोभा देता है ?
पादरी, निर्मल कुमार
पादरी निर्मल कुमार को, एडहॉक पदाधिकारी बताये क्या ऐसे कृत्य करने वाले पादरी पर कार्यवाही नही होना चाहिए ? क्या इनके इशारे में ये सब कार्य हो रहा हैं ?
समाज के लोगों जागरूक हो, वरना कल आपके घर की महिलाओं पर अत्याचार होगा।
ये सब कार्य सिर्फ कमजोर प्रशासन का परिणाम हैं, बिशप  साहब थोडा ईश्वर से डरे जो सब देख रहा है।
आप लोग जो मूक हैं इनके कारनामो से जिसके कारण ऐसे ग़लत लोगों का हौसला बढ़ रहा है…

About Post Author

One thought on “चर्च की “महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी”, पुलिस में शिकायत !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *