ChhattisgarhHarassment
छात्रावास अधीक्षिका और उसके पति की हैवानियत से शर्मशार कोरिया।
“प्रताड़ना” यह एक ऐसा शब्द है जो अमूमन महिलाओं पर ही अधिकांशतः लागू होता है। इसकी हद इतनी ज़्यादा होती है कि परिणाम मौत के दहलीज पर भी पहुंच जाता है। प्रताड़ित करने वाला पक्ष अपनी इंसानियत भूल हैवानियत पर उतारू हो जाते हैं, इसी हैवानियत का एक जिंदा प्रमाण छत्तीसगढ़ के कोरिया जिलान्तर्गत जनकपुर बड़वाही कन्या आश्रम से उजागर हुआ है। यहां महिला सफाई कर्मी व उसके नवजात बच्चे के साथ अमानवीयता की हद को पार करता एक सच सामने आया है।
रायपुर। जानकारी मिली है कि आश्रम की अधीक्षिका स्मिता सिंह के पति रामलाल ने छात्रावास में रह रही महिला सफाईकर्मी को उसके नवजात बच्चे के साथ घसीटते हुए बाहर फेंक दिया।
घटना के प्रकाश में आते ही कलेक्टर ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधीक्षिका स्मिता और उसका पति जो सहायक शिक्षक है; को निलंबित कर दिया है।
मामले की शिकायत; पीड़िता ने जनकपुर थाने में दर्ज कराई है जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। जानकर बताते हैं कि घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि जनकपुर के बड़वाही कन्या आश्रम में अधीक्षक स्मिता सिंह के पति रामलाल ने छात्रावास में रह रही महिला सफाई कर्मी चंद्रकांता को घसीटते हुए छात्रावास से उसके नवजात बच्चे के साथ बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं महिला सफाई कर्मी के पूरे सामान को भी छात्रावास में रह रही लड़कियों से बाहर फिकवा दिया।
उक्ताशय से संबंधित एक वायरल वीडियो से पूरा मामला सोशल मीडिया में सामने आया। देखिए :-